LSG vs KKR: 3 big changes in LSG and 2 in KKR, both prepared strong playing eleven to make it to the top-2

LSG vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 54 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा, जोकि भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में ही खेला जाएगा।

इस समय अंक तालिका में एलएसजी दूसरे तो वहीं केकेआर तीसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी स्थिति को और मजूबत करने के लिए बेहतर प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं। इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से 3 तो वहीं कोलकाता की ओर से सिर्फ 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

LSG और KKR कर सकती हैं अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव

LSG vs KKR: 3 big changes in LSG and 2 in KKR, both prepared strong playing eleven to make it to the top-2

बता दें कि आईपीएल 2024 में 5 अप्रैल को शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जोकि एलएसजी के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी स्थिति को और ज्यादा बेहतर कर लेगी। ऐसे में इस मैच के लिए दोनों टीमें प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती हैं।

इसके तहत एलएसजी अपनी प्लेइंग 11 में काइल मेयर्स (Kyle Mayers), शमर जोसेफ (Shamar Joseph) और कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को मौका दे सकती है। जबकि केकेआर की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा (Harshit Rana) और नितीश राणा (Nitish Rana) की एंट्री हो सकती है।

इन खिलाड़ियों के जगह मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी प्लेइंग 11 में काइल मेयर्स को अर्शिन कुलकर्णी, शमर जोसेफ को मयंक यादव और कृष्णप्पा गौतम को दीपक हुडा की जगह मौका दे सकती है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा को वैभव अरोड़ा की जगह और नितीश राणा को रिंकू सिंह की जगह मौका दिया जा सकता है। हालांकि टॉस और पिच के अनुसार मुकाबले के समय प्लेइंग 11 में बदलाव किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

LSG vs KKR मुकाबले में लिए LSG की प्लेइंग 11 (संभावित)

केएल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।

LSG vs KKR मुकाबले में लिए KKR की प्लेइंग 11 (संभावित)

सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ ने कर दिया रिप्लेस