LSG: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल रहे थे। लेकिन इस सीजन वह दिल्ली को लीड करते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान और उपकप्तान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में एलएसजी (LSG) के कप्तान और उपकप्तान कौन हो सकते हैं।
यह दो खिलाड़ी बन सकते हैं LSG के कप्तान और उपकप्तान
बता दें कि आईपीएल 2025 में एलएसजी (LSG) को लीड करने की जिम्मेदारी जो दो विस्फोकट खिलाड़ी संभालते दिखाई दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
इस वजह से वह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं बीते सीजन निकोलस पूरन उपकप्तान का पद संभाल रहे थे। ऐसे में इस सीजन भी वह उपकप्तान के रोल में दिख सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर पंत और पूरन के प्रदर्शन को देखते हुए संजीव गोयनका इसका ऐलान जल्द कर सकते हैं।
कुछ ऐसा है पंत और पूरन का आईपीएल रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अब तक 111 आईपीएल मैचों में 3284 रन बनाए हैं। वहीं पूरन ने 76 मैचों में 1769 रन बनाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के लिए बिता सीजन काफी शानदार रहा था। लास्ट सीजन पंत ने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे। जबकि पूरन ने 14 मैचों में 499 रन बनाए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने लास्ट सीजन 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि एलएसजी (LSG) की कप्तानी करते हुए दोनों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समा, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्ण, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ और मैथ्यू ब्रीट्ज़के।