Mayank Yadav
Mayank Yadav

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए बहुत अधिक रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 के शुरुआती चरण में ही उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर लिया है।

आईपीएल के इस सत्र में मयंक यादव (Mayank Yadav) सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और इसी वजह से उनकी चर्चा हो रही है। पिछले एक-दो दिनों के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मयंक यादव (Mayank Yadav) को मैनेजमेंट के द्वारा जल्द ही टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं Mayank Yadav

लखनऊ सुपर जाइन्टस की टीम को IPL के पिछले दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत मिली है और इस जीत का सेहरा बंधा है तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के सिर पर, जी हाँ दोनों ही मैचों में मयंक यादव ने कई गेदें 150+ की रफ्तार से फेंकी और बल्लेबाजों के पास इन गेदों का कोई जवाब नहीं था।

मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल के इस सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं और इनकी गेंदबाजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही शीर्ष पायदान पर काबिज हो जाएंगे। इस सीजन मयंक यादव के नाम 6 विकेट हो गए हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हो सकते हैं Mayank Yadav

उभरते हुए युवा भारतीय गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के बारे में बात करते हुए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि, मयंक यादव को मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मौका देना चाहिए। मैं खुद इन्हें मैदान में फेस करने के लिए बेताब बैठा हूँ, अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भी मानें तो मयंक यादव ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हैट्रिक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका को निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है और कई दशकों के बाद एक मर्तबा फिर से 5 मैचों की सीरीज को आयोजित किया जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर के दरमियान ऑप्टस स्टेडियम पर्थ में आयोजित किया जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा और सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा के मैदान में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का चौथा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी के मैदान में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – रियान पराग ने बताया कैसे जीरो से बन गए हीरो, डाइट में शामिल की गई इस स्पेशल चीज का है पूरा चमत्कार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...