Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर ट्रैक से उतर चुका है। शमी को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है और यहां तक कहा जा रहा है कि अब वो शायद दोबारा नीली जर्सी में खेलते हुए नजर ना आएं।
दाएं हाथ के पेसर को लंबे समय से नजरअंदाज (Mohammed Shami ignored) किया जा रहा है। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है।
2023 वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी के लिए चीजें नहीं हुईं सही
भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए थे। शमी को शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कहर बरपा दिया। शमी ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 25 विकेट अपने नाम किए।
वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी को इंजरी (Mohammed Shami Injury) भी हुई लेकिन उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला। हालांकि, यही इंजरी उनके लिए घातक साबित हुई और उन्हें लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा। शमी ने 2024 की शुरुआत में अपनी सर्जरी कराई और उस साल टी20 वर्ल्ड कप व आईपीएल भी नहीं खेल पाए। उन्होंने कुछ महीनों बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया टूर का हिस्सा नहीं बन पाए।
बाद में 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हुई और चैंपियंस ट्रॉफी भी खेले। हालांकि, इस दौरान मोहम्मद शमी अपनी उस लय में नहीं दिखे जिसके लिए जाने जाते हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा और आखिरी के कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा ही नहीं बनाया गया।
Mohammed Shami को मौका नहीं दे रहे हैं अजीत अगरकर
टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया और कुछ मैच खेले लेकिन यहां भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शमी एक मैच में खेले। उम्मीद थी कि शायद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल जाए लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्क्वाड की घोषणा के समय कहा था कि शमी ने 2-3 साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और उन्हें थोड़ी ज्यादा क्रिकेट खेलनी होगी।
वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें भी शमी का नाम नहीं नजर आया। ऐसे में माना जाने लगा कि शायद शमी अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए प्लानिंग में नहीं हैं। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने हार नहीं मानी है और अब फिर से घरेलू क्रिकेट का रूख कर लिया है और रणजी में खेलेंगे, जहां वह अपने आप को साबित करना चाहेंगे।
रणजी में इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे Mohammed Shami
जी हां, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कुछ दिनों पहले ही खुद को आगामी रणजी सीजन के लिए उपलब्ध बताया था और अब उनका चयन बंगाल की टीम में हो गया है। शमी के 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के खिलाफ होने वाले मैच में नजर आने की उम्मीद है। शमी की कोशिश होगी कि वह जबरदस्त प्रदर्शन करें ताकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट या फिर वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जाए।
FAQs
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच कब खेला था?
मोहम्मद शमी के नाम टेस्ट में कितने विकेट दर्ज हैं?
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल ने खुद बताया, रोहित-कोहली World Cup 2027 टीम में चुने जायेंगे या नहीं