रोहित-हार्दिक-अर्जुन समेत इन 6 बड़े खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए किया रिटेन 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अगले सीजन की शुरूआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन कराने वाला है.

ऐसे में तमाम खिलाड़ी अपनी टीमों का साथ छोड़कर दूसरी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai Indians) की टीम भी शामिल है और उनकी टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी इस बार साथ छोड़ सकते हैं. हालाँकि, उनके पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

Advertisment
Advertisment

6 खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन

दरअसल, हाल ही में भीरतीय क्रिकेट बोर्ड और सभी आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ एक बैठक हुई थी और इस दौरान नए सीजन की शुरूआत से पहले तमाम विषयों पर चर्चा हुई है. इसें सभी टीमों ने इस बात पर अपनी सहमति दी है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या को बढ़ाना चाहिए.

बता दें कि अब तक कोई भी टीम मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 4 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती थी और अब इसी को सभी टीमों ने बढ़ाने की बात कही है. अगर ऐसा हुआ तो सभी टीमें के लिए और भी आसान होने वाला है क्योंकि उनके पास अधिक विक्लप होंगे.

Mumbai Indians इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

रोहित-हार्दिक-अर्जुन समेत इन 6 बड़े खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए किया रिटेन 2

मुंबई (Mumbai Indians) की टीम ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले दिग्गज हरफलमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उन्हें अपना नया कप्तान भी कर दिया था. ऐसे में इस बार भी उन्हें रिटेन किया जा सकता है. हार्दिका के अलावा इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की टीम रिटेन कर सकती है, जबकि उनके साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जा सकता है. बुमराह के अलावा अन्य तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा का शामिल हो सकता है. मुंबई की टीम किसी भी कीमत पर इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना चाहेगी.

रोहित के मुंबई छोड़ने की थी खबर

दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहित एमआई का साथ छोड़ सकते हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा कि रोहित की नाराजगी दूर हो गई है और वे इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, अक्षर-कुलदीप, गिल-राहुल की छुट्टी