CSK

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की सफलता का पूरा श्रेय अक्सर महेंद्र सिंह धोनी को ही जाता है. महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया है. ऐसे में जब आईपीएल 2024 के सीजन के शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने टीम की कप्तानी ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) को सौपी थी तो उससे चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट समर्थक भी काफी निराश हुए थे.

ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. जिस कारण से अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 के सीजन में एक बार फिर बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह धोनी एक और सीजन कर सकते है कप्तानी

CSK

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के सीजन काफी औसतन ही रहा था. ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए आईपीएल क्रिकेट में टीम के लिए हर सीजन बतौर खिलाड़ी खेलना काफी कठिन है.

जिस कारण से टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और सीजन टीम की कप्तानी करने के लिए कहकर उनको बतौर खिलाड़ी आईपीएल क्रिकेट से चैंपियन के तौर पर विदा करना चाहती है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी कर सकते है.

महेंद्र सिंह धोनी को अन-कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करेगी CSK

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करेगी लेकिन इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी अन-कैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर पाएगी.

Advertisment
Advertisment

ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल (IPL) के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 4 साल के बाद भी आईपीएल क्रिकेट में खेलना बरकरार रखा है तो ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें पांचवे सीजन में बतौर अन-कैप्ड खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है.

ऋतुराज भी रहेंगे लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के समर्थक है और आपको लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ जैसे स्टार प्लेयर रिलीज कर देगी तो ऐसा नहीं है.

महेंद्र सिंह धोनी को फ्रेंचाइजी केवल उनके फ्रेंचाइजी के प्रति किए गए अद्भुत कार्य को देखते हुए एक उपहार के तौर पर एक सीजन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान करेगु. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के बाद जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन जाएंगे.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश को हराने होंगे इतने मैच, नहीं तो सपना हो जायेगा चकनाचूर