Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 के बीच ही नीता अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, बताया कौन होगा साल 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान

Nita Ambani made a big announcement in the midst of IPL 2024, told who will be the captain of Mumbai Indians in the year 2025

Mumbai Indians: आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया था।

लेकिन उनकी कप्तानी में एमआई बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते मैनेजमेन्ट और खिलाड़ी सभी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर अगले सीजन टीम की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी।

आईपीएल 2024 में Mumbai Indians का प्रदर्शन

Nita Ambani made a big announcement in the midst of IPL 2024, told who will be the captain of Mumbai Indians in the year 2025

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे मात्र 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि बाकि के सभी मैचों में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। इसके चलते इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी मुंबई बनी है।

साथ ही खिलाड़ियों में भी विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। यही वजह है कि कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि नीता अंबानी हार्दिक को कप्तानी से हटा देंगी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऐसा नहीं है बल्कि आईपीएल 2025 में भी पांड्या ही कप्तानी करते दिखाई देंगे।

हार्दिक पांड्या ही रहेंगे मुंबई के कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी का मानना है कि बीते 10 सालों में रोहित शर्मा ने टीम को लीड किया था, जिस वजह से सभी को उनकी लीडरशिप की आदत थी। लेकिन अब हार्दिक कप्तान बने हैं और उनके लिए यह पहला सीजन है, जिस वजह से टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। मगर फिर भी अगले सीजन उन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी। यानी हार्दिक पांड्या ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करेंगे।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा होने की काफी संभावनाएं हैं। चूंकि हार्दिक भले ही इस सीजन टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पंहुचा सके हैं मगर बीते दो सीजन उनके सामने कोई टीम नहीं टिकती थी।

बतौर कप्तान हार्दिक का रिकॉर्ड

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या ने साल 2022 सीजन में पहली बार गुजरात टाइटंस को लीड किया था और पहले ही बार में उन्होंने उसे चैंपियन बना दिया था। इसके बाद साल 2023 में भी वह अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे और उस दौरान भी वह मैच जीत सकते थे। लेकिन अंतिम पल में चेन्नई ने बाजी मार ली थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी उनपर भरोसा दिखा रही हैं तो यह सही है।

यह भी पढ़ें: लेग स्पिनरों के लिए IPL में काल बना RCB का ये स्टार बल्लेबाज, 127 के औसत और 264 के स्ट्राइक रेट से कर रहा बल्लेबाजी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!