IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई सारे क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी खेलते रहते हैं। चूंकि, आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों को ढेर सारा पैसा मिलता है, तो वें पैसा बनाने के लिए आईपीएल खेलते रहते हैं। वहीं, पिछले दिनों कुछ क्रिकेटरों ने अपने क्रिकेट बोर्ड्स के साथ अनुबंध भी तोड़ लिया है। जिससे वें दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलकर पैसा बना सकें। इनमें सबसे नया और बड़ा नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का है। हालांकि, इन सबसे के बावजूद स्पोर्ट्स में सभी खिलाड़ियों के एक न एक दिन रिटायरमेंट लेना ही होता है।

Dhoni-Dhawan नहीं, ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

MS Dhoni

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन के समापन के बाद कई संभव है कि कई सारे खिलाड़ी क्रिकेट से रिटायरमेंट लें। हालांकि, दो क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनका रिटायरमेंट पक्का है। इनमें एक हैं एक समय टीम इंडिया के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra)। अमित मिश्रा को केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 50 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है। 41 वर्षीय अमित मिश्रा का इंडियन प्रीमियर लीग में यह आखिरी साल हो सकता है।

Dinesh Karthik भी लेंगे संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के बीच निढास ट्रॉफी के हीरो के रूप प्रसिद्ध और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बतौर खिलाड़ी आखिरी साल हो सकता है। आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में कहा था कि चेपक में यह उनका आखिरी आईपीएल (IPL) मैच में हो सकता है। ऐसे में इसे दिनेश कार्तिक (DK) के क्रिकेट से रिटायरमेंट के रूप में देखा जा रहा था। इस साल दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे टी20 विश्व कप के टीम चयन से पहले उनके नाम को लेकर खूब चर्चा चल रही थी।

यह खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Wrner), पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस का भी यह इंडियन प्रीमियर लीग में 2024 का साल आखिरी साल हो सकता है। ऐसे में इनके फैंस के लिए इन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का आखिरी मौका है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढें: IPL में सिर्फ फ्री के पैसे लेने आते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, कुछ मैच खेलने के बाद करते चोट का बहाना