टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। जब इस टीम का ऐलान किया गया था उस वक्त यह खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सलामी बल्लेबाज की हैसियत से स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
मगर अब खबरें आई हैं कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया की प्रबंधन समिति के द्वारा सलामी बल्लेबाज के तौर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Shubman Gill को नहीं मिल पाएगी टीम इंडिया में जगह
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल के हवाले से यह खबर आई है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा द्वारा इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर टीम के बेहतरीन कॉंबिनेशन को ध्यान में रखते हुए इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। शुभमन की जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इनके डेब्यू की बात पर मुहर लगते हुए दिखाई दे रही है।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियए बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 47 मैचों की 47 पारियों में 58.29 की बेहतरीन औसत और 101.74 के स्ट्राइक रेट से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ओडीआई में इनका सर्वाधिक स्कोर 208 रन है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी चयनकर्ताओं ने आँख में पट्टी बांधकर दे दी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह