IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत को लेकर रिपोर्ट्स यह है कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 21 मार्च को ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. ईडन गार्डन के मैदान पर शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के संस्करण से पहले BCCI टूर्नामेंट में मैदान पर खिलाड़ी पर लगने वाले पेनल्टी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि बोर्ड अब IPL में ICC के द्वारा हाल ही में लगाए गए नियम के अनुसार कार्यवाई करेगा.
अगर आधिकारिक तौर पर ऐसा हो जाता है तो उसके बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरी टीम के खिलाड़ी से उलझने पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. जिससे खिलाड़ी और उसके फ्रेंचाइजी को बड़ा घाटा भी हो सकता है.
IPL जनरल मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
हाल में BCCI की AGM मीटिंग हुई थी. जिसके बाद मीडिया में खबर निकलकर सामने आ रही है कि अब बोर्ड IPL में ICC के द्वारा लेवल 1, 2 और 3 के तहत लगने वाले पेनल्टी के तौर पर कार्यवाई करेगा. इससे पहले के आईपीएल संस्करण में बोर्ड आईपीएल के नियमों के तहत खिलाड़ी पर एक्शन लेती थी.
जिसमें कई बार कुछ खिलाड़ियों को मैदान पर स्पिरिट ऑफ़ द गेम (Spirit of the Game) से बाहर जाने पर भी हल्का जुर्माना लगता था लेकिन अब IPL में इस नियम के लागू होते के बाद खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के लिए स्पिरिट ऑफ़ द गेम के तहत मैदान पर व्यवहार करना काफी जरुरी होगा अन्यथा टीम को उसके भारी नुकसान झेलने पड़ सकते है.
The IPL is set to align with ICC’s Code of Conduct regulations for players beginning in the 2025 season, following a decision made at the BCCI’s General Council meeting.#IPL #IPL2025 pic.twitter.com/qxmpoooN0Q
— OneCricket (@OneCricketApp) January 13, 2025
कॉड ऑफ़ कंडक्ट के तहत पिछली बार हुए एक्शन पर उठे थे सवाल
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन कुछ ऐसे इंसिडेंट हुए थे. जिसमें हर्षित राणा, विराट कोहली और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों को उकसाने के बाद भी सस्ते में अपनी गलती से मुक्त हो गए थे लेकिन अब अगर इसी तरह का कोई वाक्य आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान मैदान पर होता है तो उन खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का काफी अधिक परसेंट जुर्माने के तौर पर भरने के साथ – साथ कुछ मुकाबलो के लिए बैन होना पड़ सकता है.