Pakistan – एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत से लगातार 3 हार झेलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम अब एक नई चुनौती के लिए तैयार है। आपको बता दे इस बार मुकाबला है साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम से, जो 12 अक्टूबर से पाकिस्तान के घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
और तो और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को इस टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तो कौन कौन खिलाड़ी इस स्क्वार्ड में शामिल है आइये जानते है।
3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
आपको बता दे इस बार पाकिस्तान (Pakistan) ने कुछ नए चेहरों पर भरोसा जताया है। दरअसल, टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों – आसिफ अफरीदी, फैसल अकबर और रोहैल नजीर को शामिल किया गया है। क्यूंकि चयनकर्ताओं का मानना है कि इन युवा खिलाड़ियों में भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने की क्षमता है। और तो और रोहैल नजीर को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में रखा गया है, जिससे उन्हें बड़ा एक्सपोजर मिलेगा।
Also Read – नई टीम से खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, खुद सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला ऐलान
शान मसूद को फिर सौंपी कमान
इसके अलावा पाकिस्तान टीम (Pakistan) की कप्तानी शान मसूद करेंगे। बता दे वह टेस्ट फॉर्मेट में लगातार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इस सीरीज में भी उन्हें ही भरोसा जताया गया है। और तो और उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज बाबर आज़म, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 12 से 16 अक्टूबर 2025 – लाहौर, गद्दाफी स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट: 20 से 24 अक्टूबर 2025 – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
T20I सीरीज
- 28 अक्टूबर – पहला T20, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 31 अक्टूबर – दूसरा T20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 1 नवंबर – तीसरा T20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
ODI सीरीज
- 4 नवंबर – पहला ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
- 6 नवंबर – दूसरा ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
- 8 नवंबर – तीसरा ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
असल में यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी, ऐसे में दोनों टीमों के लिए अंक हासिल करना बेहद जरूरी होगा।
ट्रेनिंग कैंप और तैयारी
याद दिला दे पाकिस्तान (Pakistan) टीम का रेड-बॉल ट्रेनिंग कैंप 30 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं इसकी देखरेख रेड-बॉल कोच आजहर महमूद और एनसीए के कोच करेंगे। साथ ही बता दे हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) खेलने वाले खिलाड़ी 4 अक्टूबर को टीम से जुड़ेंगे।
व्हाइट-बॉल सीरीज भी होगी
और तो और टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 और 3 ODI मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जो 28 अक्टूबर से शुरू होगी। लिहाज़ा, इन मुकाबलों के लिए पाकिस्तान की अलग टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।
संछेप में
भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम इस सीरीज से अपनी साख बचाने और आत्मविश्वास वापस हासिल करने उतरेगी। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूदा टेस्ट चैंपियन है और पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। लिहाज़ा ऐसे में युवा खिलाड़ियों के चयन से संकेत साफ हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) अब भविष्य की टीम बनाने पर भी ध्यान दे रहा है।
पाकिस्तान की टीम:
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आज़म, फैसल अकबर, हसन अली, इमाम-उल-हक, कमरान गुलाम, खुुर्रम शाहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।
Also Read – TEST-ODI-T20I के लिए भारत के 3 अलग-अलग कीपर का ऐलान, यहाँ भी गंभीर ने खेला ‘SPLIT GAME’