Pakistani Cricketers Viral Food Video: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी तरह शर्मसार होना पड़ा। एक समय तो लग रहा था कि ये टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंचेगी लेकिन किसी तरह खिताबी मैच में उसने जगह बनाई, वहीं फिर से भारत से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल से पहले भी ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team)को इंडिया ने मात दी थी। इस तरह लगातार 3 हार मिलने से पाकिस्तानी फैंस भी निराश नजर आए और अपने खिलाड़ियों पर निशाना साध रहे हैं।
Pakistani खिलाड़ियों का भर-भरकर मटन बिरयानी खाने का वीडियो वायरल
एशिया कप में पाकिस्तान के शर्मानक प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा कम ही नहीं हुआ था कि इस बीच उनके कुछ खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस तरह खाना खाते देखा जा सकता है, जैसे वो स्पोर्ट्पर्सन नहीं, कोई आम आदमी हैं और उन्हें अपनी फिटनेस की बिलकुल भी चिंता नहीं है। ये वीडियो किसी निकाह या फिर फंक्शन का लगता है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेज गेंदबाज नसीम शाह और उनके बगल में बैठे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान आराम से मटन बिरयानी का लुत्फ़ ले रहे हैं और कोक वगैरह का सेवन कर रहे हैं। इन सब को खिलाड़ियों की फिटनेस के लिहाज से फायदेमंद नहीं माना जाता है लेकिन लगता है कि इन दोनों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
Pakistani cricketers are following a proper diet plan to improve their performance for the upcoming T20 World Cuppic.twitter.com/Xn7GkWCiCm
— Space Recorder (@1spacerecorder) October 6, 2025
फैंस ने Pakistani तेज गेंदबाज नसीम शाह की लगाई क्लास
इस तरह बिरयानी और कोक का सेवन करने वाले वीडियो के सामने आने के बाद, पाकिस्तान टीम के फैंस अपने तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर क्लास लगा रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही नसीम की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी फिटनेस काफी खराब लग रही थी और उनकी बॉडी भी शेप में नहीं थी। नसीम का पेट भी निकला हुआ था। वहीं अब नसीम का जमकर बिरयानी खाने का वीडियो सामने आ गया है और पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि इसी तरह की डाइट के कारण नसीम की फिटनेस खराब हो रही है।
Naseem Shah really needs to work on his fitness. This isn’t the standard expected from an international cricketer. Talent alone isn’t enough without discipline#NaseemShah pic.twitter.com/rVEnvqZnnp
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) October 5, 2025
बता दें कि नसीम शाह को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी चयनकर्तओं ने टीम में नहीं चुना था। माना जा रहा था कि उन्हें शायद टूर्नामेंट के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्ट किया जाएगा लेकिन यहां भी उन्हें इग्नोर कर दिया गया। ऐसे में अब नसीम को अपनी फिटनेस के साथ-साथ प्रदर्शन में भी सुधार लगाना होगा। तभी उनकी वापसी संभव हो पाएगी।
दक्षिण अफ्रिका की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की अगली बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका है, जिसकी मेजबानी उसे करनी है। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तानी सरजमीं (Pakistani Soil)पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी और सबसे पहले टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई और नए चेहरों को भी मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Pakistani टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी
FAQs
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के हाथों कितने अंतर से हार का सामना करना पड़ा था?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच Ashwin का बड़ा फैसला, अब Pakistani खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे क्रिकेट