पाकिस्तान क्रिकेट का कैसा हाल है ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. खिलाड़ी के पास न तो ढंग के ग्राउंड हैं और न ही उतने पैसे मिल रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी खेलने से पहले खुद के बारे में भी सोचते हैं. शायद थी वजह है कि पाकिस्तान की टीम का हाल ऐसा हो गया है. मैच हारने से बढ़ कर अब मामला इतना आगे बढ़ गया है कि खिलाड़ी दूरी देशों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के बाबर (Babar) का हाल भी हुआ है. बाबर ने पाकिस्तान के बजाए बाहर से क्रिकेट खेलने का फैसला लिया.
हांगकांग से खेलते हैं Babar हयात
पाकिस्तान क्रिकेट के पास पैसे की कमी तो है ही लेकिन टीम के एंडी पॉलिटिक्स से भी खिलाड़ी परेशान है. न तो पड़ोसियों के पास ढंग की कोचिंग है और न ही कोई खास ग्राउंड सब कुछ बस कुदरत के निज़ाम के हवाले है. ऐसे में कौन ही पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना पसंद करेगा. इन सभी चीजों के बीच बाबर ने भी पाकिस्तानके बजाए हांगकांग से खेलने का फैसला लिया. दरअसल हम बाबर आजम की नहीं बल्कि बाबर हयात की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान में जन्मे बाबर हयात हांगकांग की टीम की और से मुकाबला खेलते हैं. और खूब रन बरसते हैं.
जानें कैसे हैं बाबर हयात के आंकड़े
बाबर हयात हांगकांग के लिए बल्लेबाजी करते हैं. अगर हम उनके आंकड़ों को देखें तो बाबर ने अब तक 22 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 39.20 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 784 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.47 का रहा है. वहीं अगर टी20 की बात करे तो बाबर ने इस फॉर्मेट में 80 मुकाबले खेले हैं.
उन्होंने 29.21 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 1928 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.15 का रहा है. वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास में भी अपनी तगड़ी पकड़ दिखाई है. उन्होंने 6 मुकाबलों में 71.20 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 712 रन बनाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है. बाबर हयात ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 214 रनों की नाबाद पारी खेली है.