Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली जैसे ये 15 बड़े खिलाड़ी होंगे हिस्सा

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स तो यहां तक आ रही है कि अगर टीम पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में नहीं कराती है तो पाकिस्तान को इसकी मेजबानी गवानी पड़ सकती है। लेकिन अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होता है तो उसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है आईए जानते हैं-

रोहित-विराट होंगे टीम का हिस्सा?

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही रोहित को टीम की कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है, टूर्नामेंट को लेकर सभी आशंकाएं साफ हो जाएंगी।

गेंदबाजी की कमान होगी बुमराह-सिराज-अर्शदीप के हाथ

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम में गेंदबाजी की कमान टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह  के हाथों में हो सकती है। टीम में गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या इसे संभाल सकते हैं। मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकती है। हालांकि अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर टीम टूर्नामेंट में शिरकत करती है तो ये गेंदबाज टीम में नजर आ सकते हैं।

भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि अभी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार, अर्जुन तेंदुलकर-अभिषेक शर्मा समेत ये 15 नए खिलाड़ी बन सकते हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!