Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में साल 2024 के शुरुआत में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 3-0 से जीत अर्जित की थी.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही देशों की क्रिकेट ने आने वाले समय में एक और टी20 सीरीज आपस में खेलने का फैसला किया है. जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी उस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से लेकर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकते है.
साल 2026 में होनी है अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज
टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में साल 2024 के शुरुआत में जो टी20 सीरीज हुई थी उसकी मेजबानी भारत ने की थी लेकिन टीम इंडिया के FTP को देखें तो उसमें साल 2026 के सितम्बर महीने में भारतीय टीम का अफ़ग़ानिस्तान दौरा तय है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) अफ़ग़ानिस्तान दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल सकती है.
टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड में शामिल हो सकते है नए चेहरे
टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट की टीम देखें तो उसमें इस समय कई युवा खिलाड़ी खेल रहे है लेकिन रिपोर्ट्स यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सेलेक्शन कमेटी एक नए टीम स्क्वाड को टी20 फॉर्मेट में खेलने का निरंतर रूप से मौका देगी. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर, आयुष बड़ोनी, प्रियांश आर्य, मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते है.
अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बड़ोनी, प्रियांश आर्य, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्थी, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह