Rahul Chahar Joins New Team: भारतीय टीम में जगह को लेकर काफी मारामारी रहती है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका तो मिल जाता है लेकिन इसके बाद उन्हें अपनी जगह बचाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है। अगर उनका प्रदर्शन फीका रहा तो फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है। आईपीएल के माध्यम से भी टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ी खेलने में कामयाब रहे और इसमें एक नाम लेग स्पिनर राहुल चाहर का भी है।
राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के अभियान में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 7 से भी कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 13 विकेट झटके थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत अगस्त के महीने में उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका भी मिल गया था।
इसके लगभग दो साल बाद उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिला। हालांकि, उन्हें सिर्फ 1 मैच ही खिलाया गया और फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए। तब से राहुल चाहर (Rahul Chahar) को वापसी का मौका नहीं मिला है और आईपीएल में भी अब उन्हें उतनी तवज्जो नहीं मिलती है। इसके बावजूद इस लेग स्पिनर ने हार नहीं मानी है और अब इंग्लैंड में जाकर खेलने का फैसला किया है। उन्होंने एक नई टीम के साथ करार कर लिया है।
इंग्लैंड की इस टीम से Rahul Chahar ने किया करार
राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए सरे की टीम को ज्वाइन किया है। राहुल ने सरे के लिए सितंबर की शुरुआत में खेलने के लिए करार किया था लेकिन उन्हें खिलाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। हालांकि, अब वह सरे के आखिरी मैच के लिए टीम का हिस्सा बन गए हैं। चाहर ने सरे के लिए खेलने को लेकर कहा,
“मैं इस हफ्ते सरे के साथ होने वाले मैच के लिए उत्साहित हूं। मैं यहां टीम पर प्रभाव डालने और सीजन के उनके आखिरी मैच में उनकी मदद करने आ रहा हूं।”
सरे ने राहुल चाहर (Rahul Chahar) को अपने दोनों स्पिन विकल्प विल जैक्स और सैम स्टील के इंजर्ड होने के बाद साइन किया है। क्लब के हाई परफॉरमेंस सलाहकार अलेक स्टीवर्ट ने कहा ने कहा,
“राहुल को टीम में शामिल करने से हमें यूटिलिटा बाउल में एक और स्पिन विकल्प मिल गया है। हमें हमेशा से पता था कि सीज़न के आखिरी चरण में हमारे खिलाड़ी नहीं खेल पाएँगे और हमने संभावित पिचों और जिस प्रतिद्वंद्वी टीम से हम खेल रहे हैं, उसे देखते हुए उसी के अनुसार योजना बनाने की कोशिश की। हमने पहले साई किशोर को सीज़न के आखिरी चरणों में वापसी के लिए चुना था, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी उंगली में चोट लग गई है और ऑपरेशन के कारण वह उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।”
अब तक ऐसा रहा है Rahul Chahar का करियर
राहुल चाहर (Rahul Chahar) को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 1 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल में ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान दोनों फॉर्मेट में कुल 10 विकेट झटके हैं। घरेलू क्रिकेट में राहुल के नाम फर्स्ट क्लास में 87 विकेट दर्ज हैं।