Ravichandran Ashwin Biography
Ravichandran Ashwin Biography

रविचंद्रन अश्विन की जीवनी (Ravichandran Ashwin Biography):

रविचंद्रन अश्विन, एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. घरेलू क्रिकेट में अश्विन तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. अश्विन क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन एक दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं और वह अपनी कैरम बॉल और लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

रविचंद्रन अश्विन जन्म और फैमिली (Ravichandran Ashwin Birth and Family):

R Ashwin Family
R Ashwin Family

रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मायलापुर, चेन्नई के एक तमिल परिवार में हुआ था. उनके पिता रविचंद्रन रेलवे में काम किया करते थे और उनकी माता का नाम चित्रा है, जो एक गृहणी हैं. अश्विन को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उनके पिताजी भी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. इसी कारण वे अश्विन को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे और वह क्रिकेट के लिए प्रोतसाहित करते थे. 13 नवंबर 2011 को अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण (Prithi Narayan) से शादी की. अश्विन की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अखिरा और आध्या है.

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी: 

रविचंद्रन अश्विन का पूरा नाम रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का उपनाम ऐश
रविचंद्रन अश्विन का डेट ऑफ बर्थ 17 सितंबर 1986
रविचंद्रन अश्विन का जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु
रविचंद्रन अश्विन की उम्र 36
रविचंद्रन अश्विन के पिता का नाम रविचंद्रन
रविचंद्रन अश्विन की माता का नाम चित्रा
रविचंद्रन अश्विन की वैवाहिक स्थिति विवाहित
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायण
रविचंद्रन अश्विन की बेटी का नाम अखिरा और आध्या

रविचंद्रन अश्विन का लुक (Ravichandran Ashwin’s looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 2 इंच
वजन 75 किलोग्राम

रविचंद्रन अश्विन की शिक्षा (Ravichandran Ashwin’s Education):

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पद्म शेषाद्री बाला भवन, चेन्नई से पूरी की. इसके बाद उन्होंने सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की. स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने श्री शिवसुब्रमण्यम नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SSN) से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक की डिग्री ली.

रविचंद्रन अश्विन का शुरुआती क्रिकेट करियर:

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौका था. 11 साल की उम्र से ही अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. हालांकि, शुरू में रविचंद्रन अश्विन ने एक बल्लेबाज रूप में क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वह स्पिन गेंदबाजी करने लगे और उन्होंने स्पिन गेंदबाजी में महारत हासिल की. उनके स्कूल में एक क्रिकेट एकेडमी थी, जहां उनके कोच सीके विजय और चंद्रा ने उनके गेंदबाजी में बड़ी भूमिका निभाई और यहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी शैली को मध्यम गति से ऑफ स्पिन में बदल दिया. लेकिन 14 साल की उम्र में अश्विन का एक जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उन्हें कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की और क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई.

रविचंद्रन अश्विन का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin’s Domestic Cricket Career): 

रविचंद्रन अश्विन की लगातार कड़ी मेहनत के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. 2006 में उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. 9 दिसंबर 2006 को अश्विन ने हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद फरवरी 2007 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पदार्पण किया. अश्विन शुरुआत में एक सलामी बल्लेबाज थे. वह भारत की अंडर-17 टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें रोहित शर्मा से रिप्लेस कर दिया गया. बाद में अश्विन तमिलनाडु क्रिकेट टीम और साउथ जोन के लिए एक विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में खेला. बता दें कि अश्विन ने 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 731 विकेट झटकेऔर लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने 176 मैचों में 236 विकेट लिए है.

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर (Ravichandran Ashwin’s IPL Career):

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का मौका मिला. 2009 में अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम के साथ उन्होंने 2010 और 2011 में लगातार दो आईपीएल खिताब जीते, जिसमें उन्होंने क्रमशः 13 और 20 विकेट लिए थे. अश्विन सीएसके के प्रमुख खिलाड़ी बन गए. लेकिन 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे प्रतिबंध के कारण से उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम से खेलना पड़ा. 2016 आईपीएल सीजन में अश्विन पुणे से खेले जबकि स्पोर्ट्स हर्निया के कारण 2017 का संस्करण नहीं खेल सके. 

Advertisment
Advertisment

2018 की आईपीएल नीलामी में अश्विन को किंग्स XI पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम शामिल किया और उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया. उस सीजन अश्विन ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए. अश्विन आईपीएल 2021 में दिल्ली की टीम के लिए खेले थे. हालांकि, 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा. 2023 आईपीएल में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 14 विकेट लिए. 

रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin’s International Cricket Career):

वनडे क्रिकेट–

2010 के आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई. अश्विन ने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन बनाए और 50 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. फिर अश्विन को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 9 ओवर में महज 34 रन देकर एक सफलता हासिल की. 

हालांकि, जल्द ही अश्विन की 62.00 के औसत से गेंदबाजी के कारण उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे. लेकिन 2013 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अश्विन ने चार ओवरों में केवल 15 रन देकर 2 विकेट लेकर खुद को साबित किया. तब से, अश्विन भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. अश्विन 2011 आईसीसी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. हालांकि, अश्विन ने विश्व कप में केवल दो मैच खेले और उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. 

टेस्ट क्रिकेट–

अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. अपने पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट (पहली पारी में 3/81 और दूसरी में 6/47) झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी जीता. इसी के साथ अश्विन टेस्ट डेब्यू पर MoM अवार्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. इसी सीरीज में अश्विन शतक लगाने के साथ ही एक ही मैच में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए. इस तरह अश्विन को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया. 2012 के अंत में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. बाद में, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

टी20 क्रिकेट–

रविचंद्रन अश्विन ने 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी 20 डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया था. उनके इस प्रदर्शन ने अश्विन को न्यूजीलैंड और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए चुना गया. हालांकि, अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा को उनसे ज्यादा तहजीब दी गई. 2014 के एशिया कप और 2014 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए भारतीय टीम में अश्विन को फिर जगह मिल गई. अश्विन ने इन टूर्नामेंटों में भारत की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravichandran Ashwin’s International Debut):

  • वनडे डेब्यू- 5 जून 2010 हरारे में श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू- 6 नवंबर 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में
  • टी20 डेब्यू- 12 जून 2010 हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ

रविचंद्रन अश्विन का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin’s Career Summary):

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 100 189 12255 516 2.81 23.75 7/59
वनडे (ODI) 116 114 5180 156 4.93 33.21 4/25
टी20I (T20) 65 65 1672 72 6.91 23.22 4/8
आईपीएल (IPL) 197 194 4902 171 7.01 28.67 4/34

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 100 141 3309 124 26.26 53.85 5 0 14
वनडे (ODI) 116 63 707 65 16.44 86.96 0 0 1
टी20I (T20) 65 19 184 31 26.29 115.0 0 0 0
आईपीएल (IPL) 197 85 714 50 13.22 118.8 0 0 1

रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड (Ravichandran Ashwin’s Records):

  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400 और 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
  • 2016 में अश्विन, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के बाद सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अपने 37वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • सबसे तेज 50 विकेट लेने और 500 रन बनाने का संयुक्त रिकॉर्ड (इयान बॉथम और जैक ग्रेगरी के साथ) (11वां टेस्ट).
  • 2017 में, वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड (56वां मैच) तोड़कर 300 टेस्ट विकेट (54वां मैच) लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने.
  • अश्विन पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक बनाया और पांच विकेट भी लिए हैं, वो भी दो बार.
  • वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) और जहीर खान (311) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज है.
  • राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद अश्विन ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • अश्विन तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया हो.
  • अश्विन ने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में 128 रन देकर 9 विकेट झटकने का गौरव हासिल किया.
  • 50 टी20I विकेट लेने वाले पहले भारतीय. 
  • भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज.
  • अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा वाले विकेट लेने वालों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 197 मैचों में 171 विकेट लिए हैं.

रविचंद्रन अश्विन पसंद और नापसंद (Ravichandran Ashwin’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और शेन वॉर्न
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम  एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पसंदीदा एथलीट डिएगो माराडोना, मराट सफीन, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, उसेन बोल्ट
पसंदीदा सिंगर एआर रहमान, शोएब भूषण
पसंदीदा अभिनेता संथानम
पसंदीदा फिल्म 3 इडियट्स, वर्टिकल लिमिट, बॉस एंगिरा बसकरन
पसंदीदा खाना  चॉकलेट
टीम के खिलाफ खेलना पसंद ऑस्ट्रेलिया

रविचंद्रन अश्विन को प्राप्त अवॉर्ड (Ravichandran Ashwin’s Awards):

2014 अर्जुन पुरस्कार
2013, 2015, 2016 और 2017 आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
2010-11 और 2015-16 भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई का दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
2012-13  वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई का पॉली उमरीगर पुरस्कार
2016 आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर
2016 आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2016-17 CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2021 ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ
2021  ICC के पुरुष टेस्ट टीम में नामित

रविचंद्रन अश्विन की शादी (Ravichandran Ashwin’s Marriage):

R Ashwin Family
R Ashwin Family

भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 13 नवंबर 2011 को अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण के साथ शादी रचाई थी. अश्विन और प्रीति नारायण की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी. हालांकि, दोनों की दोस्ती स्कूल से ही थी. स्कूल के बाद अश्विन और प्रीति ने एक साथ एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था. जहां इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और एक-दूसरे को डेट करने लगे. अश्विन और प्रीति के परिवार भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. ऐसे में इनकी लव स्टोरी में किसी भी तरह की कोई रुकावट भी नहीं आई.

2011 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और अपने परिवार को इस बारे में बताया. अश्विन और प्रीति ने 13 नवंबर 2011 को पारंपरिक तमिल रीति-रिवाज से शादी की. 2015 में अश्विन और प्रीति पहली बार पेरेंट्स बने. उनके घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अखीरा रखा. 2016 में प्रीति ने फिर से बेटी को जन्म दिया. उनकी दूसरी बेटी का नाम आध्या है. अश्विन और प्रीति अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराहभुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ (Ravichandran Ashwin’s Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय 10 करोड़ से अधिक है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अश्विन को ग्रेड-ए कैटेगरी के खिलाड़ियों में रखा हुआ है. जिससे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2023 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इतने ही रकम में उन्हें रिटेन किया था. इसके अलावा अश्विन की ब्रांड वेल्यू काफी ज्यादा है और वह कई बड़े कंपनियों के ब्रांड एंडोसेमेंट से खूब कमाई करते हैं. उन्होंने हाल ही में चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है. जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास चेन्नई भर में करोड़ों की विभिन्न संपत्तियां हैं.

रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति (Net worth) 120 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी 5 करोड़ रूपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख रूपये
वनडे मैच फीस 6 लाख रूपये
टी20 मैच फीस 3 लाख रूपये
आईपीएल वेतन 5 करोड़ रूपये

रविचंद्रन अश्विन ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Ravichandran Ashwin Brand Endorsements):

  • Myntra
  • बॉम्बे शेविंग कंपनी
  • मन्ना फूड्स
  • कुलीन बैग
  • Oppo
  • Moov
  • Specsmakers
  • रामराज लिनेन शर्ट्स

रविचंद्रन अश्विन कार कलेक्शन (Ravichandran Ashwin Car Collection):

रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के साथ कारों के भी शौकिन हैं. उनके पास महंगी कारों का एक शानदार कार कलेक्शन है. आइए अश्विन के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं..

कार  कीमत
Audi Q7 89.90 लाख रुपये
Rolls Royce 5 करोड़ रुपये

रविचंद्रन अश्विन से जुडे़ विवाद (Ravichandran Ashwins Controversy):

  • तमिलनाडु प्रीमियर लीग विवाद

सितंबर 2016 में, रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) मैच के दौरान, चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के खिलाफ डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए बल्लेबाजी करते समय उन्होंने अपना आपा खो दिया था. जब दूसरे छोर पर बल्लेबाज जगदीसन नारायण आउट हो गए, तो अश्विन और नारायण की गेंदबाज किशोर के साथ बहस और हाथापाई हुई, किशोर ने नारायण को धक्का दिया और भड़काऊ टिप्पणियां कीं.

  • रविचंद्रन अश्विन ‘मांकडिंग’ विवाद:

अश्विन उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उन्होंने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को ‘मांकडिंग’ किया था. अश्विन तब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे. उस मैच में बटलर अच्छा खेल रहे थे तभी अश्विन ने उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आउट करवा दिया. इसके बाद यह नियम क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया. अश्विन के बाद कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया.

  • दिसंबर 2016 में, अश्विन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर पुरस्कार जीतने के बाद अपने धन्यवाद भाषण में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम का उल्लेख नहीं किया था.

रविचंद्रन अश्विन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ravichandran Ashwin):

  • रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. उनके पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री भी है.
  • अश्विन के पिता रविचंद्रन रेलवे में काम करते थे. वह एक तेज गेंदबाज थे और एग्मोर एक्सेलसियर्स में क्लब क्रिकेट खेलते थे, जहां से अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
  • अश्विन ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन जब वह 14 साल के थे, तो पैल्विक चोट के कारण कूल्हे का लिगामेंट फट गया. जिस कारण उन्होंने बल्लेबाज बनने की इच्छा छोड़ दी.
  • लगभग दस महीने के ब्रेक के बाद, अश्विन को अपना ओपनिंग स्लॉट मिला. तब उनकी माँ ने उनसे तेज गेंदबाजी को छोड़ स्पिन गेंदबाजी आजमाने के लिए कहा, जो सही कदम साबित हुआ.
  • अश्विन ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली और नमन ओझा के साथ अपना टी20ई डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने नमन ओझा और पंकज सिंह के साथ वनडे डेब्यू किया था. 2011 में, अश्विन और उमेश यादव ने एक साथ टेस्ट डेब्यू किया था. 
  • अश्विन इयान बॉथम और जैक ग्रेगरी के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट और 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
  • अश्विन क्रिकेट के इतिहास में वह एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने कुमार संगकारा को लगातार चार बार आउट किया है.
  • अश्विन क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
  • 2014 में अश्विन को पुरस्कार भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान – अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • अश्विन के सर्वकालिक पसंदीदा कप्तान सौरव गांगुली हैं.
  • अश्विन को कुत्तों से बहुत लगाव है. वह अपने कुत्तों को रात में सैर पर ले जाना पसंद करता है.
  • अश्विन फिल्मों के शौकीन हैं और चेन्नई के सत्यम सिनेमा में हर नई रिलीज को देखना पसंद करते हैं.
  • अश्विन का पसंदीदा सुपरहीरो ‘बैटमैन’ है.

रविचंद्रन अश्विन की पिछली 10 पारियां (Ravichandran Ashwins last 10 Innings):

मैच

फॉर्मेट

रन

विकेट

तारीख

इंग्लैंड के खिलाफ

टेस्ट

0

4/51 & 5/77

07 मार्च 2024

इंग्लैंड के खिलाफ

टेस्ट

1

1/83 & 5/51

23 फरवरी 2024

इंग्लैंड के खिलाफ

टेस्ट

37

1/37 & 1/19

15 फरवरी 2024

इंग्लैंड के खिलाफ

टेस्ट

20 & 29

0/61 & 3/72

02 फरवरी 2024

इंग्लैंड के खिलाफ

टेस्ट

1 & 28

3/68 & 3/126

25 जनवरी 2024

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

टेस्ट

8 & 0

1/41

26 दिसंबर 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एकदिवसीय

1/34

08 अक्टूबर 2023

इंग्लैंड के खिलाफ

एकदिवसीय

30 सितंबर 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एकदिवसीय

3/41

24 सितंबर 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एकदिवसीय

1/47

22 सितंबर 2023


हमें पूरी उम्मीद है कि आपको रविचंद्रन अश्विन की जीवनी (
Ravichandran Ashwin’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

FAQs:

Q. रविचंद्रन अश्विन का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.

Q. रविचंद्रन अश्विन की उम्र कितनी है?

A. 36 वर्ष 

Q. रविचंद्रन अश्विन की पत्नी का नाम क्या है?

A. प्रीति नारायण

Q. रविचंद्रन अश्विन के कितने बच्चे हैं?

A. अश्विन और प्रीति नारायण के दो बच्चे हैं जिनका नाम अखिरा और आध्या है.

Q. रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. राजस्थान रॉयल्स

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां