Jasprit Bumrah Biography
Jasprit Bumrah Biography

जसप्रीत बुमराह की जीवनी (Jasprit Bumrah Biography): 

जसप्रीत बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाज करते हैं. बुमराह घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. बुमराह की गिनती दुनिया के बेस्ट फास्ट बॉलर्स में की जाती है. उन्हें भारत का ‘यॉर्कर किंग’ भी कहा जाता है. बुमराह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. मौजूदा समय में बुमराह को भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. 

जसप्रीत बुमराह जन्म और फैमिली (Jasprit Bumrah Birthday and Family):

Jasprit Bumrah Family
Jasprit Bumrah Family

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद के एक सिख परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है. बुमराह जब महज 7 साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का निधन हो गया था. वह एक कैमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे. उनकी मां का नाम दलजीत कौर है, जो कि अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल की प्रिंसिपल थीं. पिता के मौत के बाद बुमराह की मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की. परिवार में उनकी एक बड़ी बहन जुहीका बुमराह है, जिनका 2016 में विवाह हो चुका है. वहीं, 15 मार्च 2021 को बुमराह ने संजना गणेशन के साथ शादी की, जो एक मॉडल और स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं. इसी साल बुमराह पिता बने हैं. 3 सिंतबर, 2023 को संजना ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी: 

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह
जसप्रीत बुमराह का डेट ऑफ बर्थ 6 दिसंबर, 1993
जसप्रीत बुमराह का जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात
जसप्रीत बुमराह की उम्र 29 साल
जसप्रीत बुमराह के पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह 
जर्सी नंबर 93
जसप्रीत बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर
जसप्रीत बुमराह की बहन जुहीका बुमराह
जसप्रीत बुमराह की वैवाहिक स्थिति विवाहित
जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह के बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह का लुक (Jasprit Bumrah’s looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 10 इंच
वजन 65 किलोग्राम

जसप्रीत बुमराह की शिक्षा (Jasprit Bumrah’s Education):

जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से पूरी की, जहां उनकी माँ प्रिंसिपल थीं. बुमराह ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. वह स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलते थे. 14 साल की उम्र में बुमराह ने क्रिकेटर बनने की इच्छा अपनी मां से जाहिर की थी. जसप्रीत के बचपन के कोच किशोर त्रिवेदी ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई.

जसप्रीत बुमराह घरेलू क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s Domestic Career):

जसप्रीत बुमराह ने अक्टूबर 2013 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. गुजरात की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 7 विकेट अपने नाम किए. रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. इसके बाद उन्होंने गुजरात को 2012-13 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. बुमराह ने अपने स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. यहां से उनपर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर पड़ी और उन्होंने बुमराह के यूनिक बॉलिंग एक्शन से प्रभावित होकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल करियर (Jasprit Bumrah’s IPL Career):

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

19 साल की उम्र में जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2013 सीजन में अपना डेब्यू मैच खेला था. मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते हुए बुमराह ने अपने पहले मैच में ही सनसनी मचा दी और रॉयल चैंलेंचर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ तीन बड़े विकेट झटके. हालांकि, उस सीजन बुमराह को सिर्फ 2 मैच में खेलने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस ने अगले साल 1.40 करोड़ रूपये की बड़ी रकम देकर रिटेन किया. हालांकि, 2014 आईपीएल सीजन बुमराह के लिए उतना अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 11 मैचों में 7.58 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल किए. 

2015 सीजन में भी उन्हें ज्यादातर बेंच पर ही बैठे हुए देखा गया. लेकिन इस दौरान बुमराह को श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से काफी कुछ सीखने को मिला. 2016 आईपीएल में बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी ले 15 विकेट झटके. बुमराह ने 2017 आईपीएल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 20 विकेट हासिल किया और मुंबई इंडियंस को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बुमराह ने लगातार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. 

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s International Career):

2016 में जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया. 23 जनवरी 2016 को जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके. इसके बाद बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. हालांकि, क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू के लिए बुमराह को दो साल का इंतजार करना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.  

जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Jasprit Bumarh’s International Debut):

  • वनडे डेब्यू – 23 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 26 जनवरी 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 
  • टेस्ट डेब्यू – 5 जनवरी 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

जसप्रीत बुमराह का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s Career Summary):

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बॉलींग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 36 69 3291 159 2.77 20.69 6/27
वनडे (ODI) 89 88 3509 149 4.59 23.55 6/19
टी20 (T20) 62 61 1455 74 6.56 19.66 3/11
आईपीएल (IPL) 120 120 3380 145 7.4 23.31 5/10

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 36 55 271 34* 7.32 43.22 0 0 0
वनडे (ODI) 89 26 91 16 7.58 57.23 0 0 0
टी20 (T20) 62 7 8 7 4.0 61.54 0 0 0
आईपीएल (IPL) 120 26 56 16 8.0 84.85 0 0 0

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड (Jasprit Bumrah’s Records):

  • अगस्त 2019 में, जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने. बुमराह से पहले सिर्फ हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ही ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
  • 2019 में, जसप्रीत बुमराह 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले 21वें भारतीय गेंदबाज बने. साथ ही वह 57 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी बन गए.
  • 2 जुलाई 2022 को, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ओवर में 35 रन बनाए, जो कि एक रिकॉर्ड है.
  • 12 जुलाई 2022 को, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेस्ट 6/19 प्रदर्शन किया, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और वनडे में भारत के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे.
  • 17 जुलाई 2022 को, बुमराह ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए.
  • बुमराह एक ही कैलेंडर वर्ष के दौरान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं
  • 2016 में, बुमराह ने T20I में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने कैलेंडर वर्ष में 28 विकेट लिए.
  • बुमराह 145 विकेट के साथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे केवल मलिंगा हैं जिनके नाम 170 विकेट हैं.
  • बुमराह डेब्यू ईयर के शुरुआती 8 मैचों में 48 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह पसंद और नापसंद (Jasprit Bumrah’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, वीरेंद्र सहवाग
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
पसंदीदा खाना ढोकला
टीम के खिलाफ खेलना पसंद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

जसप्रीत बुमराह को प्राप्त अवार्ड (Jasprit Bumrah’s Awards List):

  • क्रिकबज द्वारा 2017 में टूर्नामेंट के आईपीएल XI में नामित किया गया था.
  • ESPNCricinfo द्वारा वर्ष 2016 और 2017 की T20 XI में और 2017 में Cricbuzz द्वारा नामित किया गया.
  • 2018 में ICC द्वारा विश्व टेस्ट XI में नामित.
  • 2018 में ICC द्वारा विश्व वनडे XI में नामित.
  • 2019 विश्वकप में ICC और ESPNCricinfo द्वारा ‘टूर्नामेंट की टीम’ में नामित.
  • बुमराह को साल 2018-19 में बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था.

जसप्रीत बुमराह की शादी (Jasprit Bumrah Marriage):

Jasprit Bumrah Marriage
Jasprit Bumrah Marriage

जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को गोवा में मॉडल और टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी रचाई थी. संजना ने इसी साल 3 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया है. बुमराह ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे अंगद के हाथों की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. बता दें कि संजना गणेशन एक फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. वह आईपीएल में एंकरिंग करती दिखाई देती हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी एंकरिंग की है. इसके अलावा संजना एक इंजीनियर भी हैं. संजना ने पुणे की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू किया और 2014 में मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंचीं. 2013 में संजना गणेशन ने फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था. उन्होंने टीवी पर एलिटी शो स्पिलिट्स विला से डेब्यू किया था.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह का नेटवर्थ (Jasprit Bumrah’s Networth): 

जसप्रीत बुमराह भले ही बचपन में कई मुश्किलों का सामना किया हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की कुल नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर है यानी करीब 55 करोड़ रुपए है. बुमराह की आय का प्रमुख स्त्रोत आईपीएल और बीसीसीआई की सैलरी है. वह बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के A+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. बीसीसीआई उन्हें 7 करोड़ सालाना सैलरी देती है. आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें एक सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं, भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मैच फीस के रूप में भी वह लाखों कमाते हैं. इसके अलावा बुमराह के पास मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ में आंकी गई है. 

  • बीसीसीआई सैलरी- 7 करोड़ रुपये
  • टेस्ट- 15 लाख रुपये प्रति मैच
  • वनडे- 6 लाख रुपये प्रति मैच
  • T20I- 3 लाख रुपये प्रति मैच
  • आईपीएल 2023 – 12 करोड़ रुपये

जसप्रीत बुमराह ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Jasprit Bumrah Brand Endorsements):

जसप्रीत बुमराह कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं, जिससे की उन्होंने करोड़ों में फीस मिलती है. जिसके कुछ नाम निचे दिए गए हैं.

  •  ASICS
  • वनप्लस वियरेबल्स
  • ज़ैगल
  • सीग्राम का रॉयल स्टैग
  • नाव
  • dream11
  • कल्टस्पोर्ट
  • यूनिक्स
  • एस्ट्रोल
  • ड्रीम11
  • भारत पे

जसप्रीत बुमराह कार कलेक्शन (Jasprit Bumrah Car Collection):

क्रिकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह को महंगी कारों का शौक रखते हैं. बुमराह के पास मर्सिडीज-मेबैक एस 560 हैं, जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपए है. मर्सिडीज-मेबैक के अलावा बुमराह के गैराज में निसान जीटी-आर (कीमत 2.17 करोड़), रेंज रोवर वेलार (कीमत 90 लाख) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (कीमत 25 लाख) भी शामिल है.

जसप्रीत बुमराह से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Jasprit Bumrah’s Interesting Facts):

jasprit bumrah
Jasprit Bumrah
  • जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.
  • महज 7 साल की उम्र में ही बुमराह ने अपने पिता को खो दिया था. तब से, बुमराह की माँ जो एक स्कूल प्रिंसिपल थीं, ने अकेले ही उनका पालन-पोषण किया. 
  • बुमराह ने गुजरात के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच 2013-14 सीजन में विदर्भ के खिलाफ खेला था. अपने अनोखे स्लिंगी एक्शन के दम पर बुमराह ने अपने डेब्यू मैच में 7 विकेट चटकाए थे.
  • मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच जॉन राइट पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बुमराह में स्पार्क को नोटिस किया था. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे.
  • जसप्रीत बुमराह ने 2013 में मात्र 19 साल की उम्र में आईपीएल में पर्दापण किया था. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.
  • जसप्रित बुमराह विभिन्न गेंदबाजी स्कील जैसे बाउंसर, यॉर्कर, धीमी गेंद आदि से जानते थे, लेकिन वह अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में बहुत अपरिपक्व थे. इन सभी का उपयोग करना उन्होंने मुंबई इंडियंस के अगुआ लसिथ मलिंगा से सीखा.
  • 2013 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन में युवा जसप्रीत बुमराह को 1.2 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था.
  • लगातार यॉर्कर फेंकने और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता ने ही उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई. उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था.
  • ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी उन्हें इस ‘दौरे की खोज’ करार दिया था. इस युवा खिलाड़ी ने कुछ ही समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. 
  • जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले जसप्रीत सात महीने के भीतर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

जसप्रीत बुमराह की पिछली 10 पारियां (Jasprit Bumrah’s last 10 Innings):

मैच

फॉर्मेट

विकेट

तारीख

इंग्लैंड के खिलाफ 

टेस्ट

0/51 & 2/38

07 मार्च 2024

इंग्लैंड के खिलाफ 

टेस्ट

1/54 & 1/18

15 फरवरी 2024

इंग्लैंड के खिलाफ 

टेस्ट

6/45 & 3/46

02 फरवरी 2024

इंग्लैंड के खिलाफ 

टेस्ट

2/28 & 4/41

25 जनवरी 2024

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

टेस्ट

2/25 & 6/61

03 जनवरी 2024

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

टेस्ट

4/69

26 दिसंबर 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एकदिवसीय

2/43

19 नवंबर 2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ

एकदिवसीय

1/64

15 नवंबर 2023

नीदरलैंड के खिलाफ

एकदिवसीय

2/33

12 नवंबर 2023

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

एकदिवसीय

0/14

05 नवंबर 2023


हमें पूरी उम्मीद है कि आपको जसप्रीत बुमराह की जीवनी (Jasprit Bumrah’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम क्या है?

A. जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह

Q. जसप्रीत बुमराह का जन्म कब हुआ था?

A. 6 दिसंबर 1993

Q. जसप्रीत बुमराह का जन्म कहां हुआ था?

A. अहमदाबाद, गुजरात

Q. जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?

A. 29 साल

Q. जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?

A. संजना गणेशन

Q. जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?

A. अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल बायोग्राफी इन हिंदी, रिकॉर्ड्स, उम्र, गर्लफ्रेंड, परिवार, नेटवर्थ और करियर से जुड़ी अनकही बातें