Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rishabh Pant के कमबैक की तारीख आई सामने, इस सीरीज से करेंगे Team India में वापसी

Rishabh Pant's comeback date revealed, will return to Team India from this series

Rishabh Pant – भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। याद दिला दे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी पैर की गंभीर चोट ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया।

लिहाज़ा, तब से लेकर अब तक फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और बता दे आखिरकार अब उनके कमबैक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। क्या है वो अपडेट आइये जानते है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंत का कमबैक 

Rishabh Pant के कमबैक की तारीख आई सामने, इस सीरीज से करेंगे Team India में वापसी 1हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। बता दे यह सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी और माना जा रहा है कि इसी सीरीज से पंत (Rishabh Pant) दोबारा मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, ऋषभ पंत की वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है।

Also Read – एशिया कप के बाद गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच

क्यूंकि  वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भले ही उन्हें मिस करनी पड़े, लेकिन नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से उनके मैदान पर लौटने की पूरी संभावना है। लिहाज़ा इस खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस को राहत दी है और सभी को उम्मीद है कि पंत एक बार फिर उसी अंदाज में वापसी करेंगे, जैसे वो जाने जाते हैं।

चोट से जूझ रहे थे पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्होंने कई सीरीज मिस कर दी है। तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में उनके पैर में सूजन और दर्द बढ़ा, जिसकी वजह से वे रिकवरी में अपेक्षा से ज्यादा समय ले रहे हैं। लिहाज़ा, इस कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

हालाकिं वेस्टइंडीज सीरीज में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। बता दे जुरेल ने हाल ही में इंडिया-ए की ओर से शानदार शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। और शायद बैकअप विकल्प के तौर पर ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है।

हालांकि, यह सच है कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कोई विकल्प नहीं है। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी टीम इंडिया (Team India) को बेहद मजबूती देती है। इसके अलावा ODI फॉर्मेट में वैसे भी केएल राहुल (KL Rahul) टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि पंत (Rishabh Pant) को दूसरी पसंद माना जाता है।

एनसीए में फिटनेस पर काम जारी

फिलहाल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस और रिहैबिलिटेशन पर मेहनत कर रहे हैं। और तो और वहां पर मेडिकल और ट्रेनिंग स्टाफ उनकी पूरी तरह से निगरानी कर रहा है। टीम इंडिया (Team India) के लिए उनकी फिटनेस कितनी अहम है, यह किसी से छुपा नहीं है। पंत (Rishabh Pant) अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और आक्रामक एप्रोच से कई मैचों में भारत को जीत दिला चुके हैं।

क्यों अहम है पंत की वापसी?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सिर्फ एक बल्लेबाज या विकेटकीपर नहीं हैं, बल्कि एक मैच विनर हैं। याद दिला दे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। इतना ही नहीं पंत (Rishabh Pant) के उप-कप्तान के तौर पर भी उनकी भूमिका बेहद अहम रही है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी चुनौती है, इसलिए उनकी वापसी का इंतजार हर कोई कर रहा है।

Also Read – West Indies के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आए 15 खिलाड़ियों के नाम, इस दिन लगेगी इनके नाम पर मुहर

FAQs

ऋषभ पंत कब टीम इंडिया में वापसी करेंगे?
ऋषभ पंत की वापसी 14 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से होने की संभावना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत की जगह किसे मौका मिल सकता है?
वेस्टइंडीज सीरीज में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है, जबकि ईशान किशन बैकअप विकल्प रहेंगे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!