Rinku Singh

Rinku Singh : टीम इंडिया के कप्तान और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर आज (02 मई) को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप टीम चयन के बाद मीडिया के सामने आए थे. इस दौरान मीडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से कई सवाल पूछे. जिनका जवाब दोनों ही दिग्गजों दिया और टीम चयन करते हुए उनके दिमाग में क्या था? उसको मीडिया के साझा किया.

इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर से जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नाम के नदारत होने पर सवाल किया गया तो इस पर जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने समझाया कि क्यों उन्हें रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रखना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

रोहित और अगरकर ने वर्ल्ड कप में रिंकू को शामिल न करने पर दिया अपना बयान

Rinku Sngh

चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब मीडिया में बैठे दिग्गज ने रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में जगह नहीं मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

“यह संभवतः सबसे कठिन फैसला था जिस पर हमें चर्चा करनी पड़ी है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, यह संयोजन के बारे में है। रोहित को अधिक विकल्प देने के लिए कुछ लेग स्पिनरों को शामिल किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वह रिजर्व खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है, इससे आपको पता चलता है कि वह 15 में जगह बनाने के कितने करीब थे लेकिन अंत में आप टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।”

रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप टीम में जगह न देने को लेकर मचा हुआ था बवाल

टीम इंडिया के लिए साल 2023 में ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह को जब सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने टीम स्क्वाड में मौका नहीं दिया तो उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट टीम से रिंकू सिंह से जुड़े हुए कई तरह के सवाल किए जा रहे थे लेकिन आज आखिकार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया की क्यों रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग नहीं ले पाए.

Advertisment
Advertisment

दमदार है टी20 इंटरनेशनेल में रिंकू सिंह के आंकड़े

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 15 मुक़ाबले खेले है. इन 15 मुक़ाबलों में रिंकू सिंह ने 89 की औसत और 176 से अधिक से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रन बनाए है. इस दौरान रिंकू सिंह ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. जिसके चलते क्रिकेट समर्थक रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में देखना चाहते थे.

यह भी पढ़े : CSK में 4 तो पंजाब में 3 बड़े बदलाव, प्रीति जिंटा से बदला लेने के लिए धोनी ने तैयार की खतरनाक प्लेइंग XI