T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है और मैनेजमेंट ने इस बार टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। T20 World Cup की टीम को डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा ऐलान किया गया था और किसी भी प्रकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित नहीं किया गया था।

लेकिन आज यानी कि, 2 मई 2024 को T20 World Cup स्क्वाड के समीक्षा के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रस कॉन्फ्रेंस की है। इसप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सभी प्रकार के सवालों का जवाब दिया है। कप्तान और मुख्य चयनकर्ता ने T20 World Cup की टीम में रिंकू सिंह और केएल राहुल के चयन न होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से नहीं मिली T20 World Cup में केएल राहुल को जगह

BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup 2024 के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है। पत्रकारों के द्वारा जब इस मसले पर सवाल किया गया तो कहा गया कि, हमें एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी जो मध्यक्रम में तेज गति के साथ बल्लेबाजी करने में सक्षम हो और केएल राहुल ओपनिंग करते हैं। जबकि वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इस वजह से कटा रिंकू सिंह का पत्ता

पत्रकारों ने जब T20 World Cup की टीम में रिंकू सिंह के न होने की बात कही तो इसके जवाब में कहा गया कि, वेस्टइंडीज की पिच अमूमन स्लो होती हैं और ऐसे में हमें अपने स्क्वाड में 4 प्रमुख स्पिनर्स की दरकार थी। इसी वजह से जब T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उस वक्त हमने रिंकू सिंह की जगह पर बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल को मौका दिया है। हालांकि रिंकू अभी भी रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में बने हुए हैं और आवश्यकता के अनुसार वो टीम में शामिल भी हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के लिए भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें – KKR में 3 तो मुंबई इंडियंस में 4 बड़े बदलाव, IPL के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...