Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के सबसे प्रतिभावान बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस वक्त ईरानी कप 2024 में मुंबई की टीम की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए इन्हें भारतीय स्क्वाड से भी रिलीज किया गया था। ईरानी कप के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजा है और इन्होंने आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब भी दे दिया है।

ईरानी कप 2024 में मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। इस पारी में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है।

Advertisment
Advertisment

Sarfaraz Khan ने ईरानी कप में बनाए नाबाद 221* रन

ईरानी कप में सरफ़राज़ खान ने दिखाया खौफनाक रूप, मात्र 29 गेंदों में गायकवाड़ की टीम का उतारा भूत, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक 1

टीम इंडिया के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की थी। ये आज भी डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और ईरानी कप में इन्होंने शानदार दोहरा शतक लगा दिया है। ईरानी कप में इन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 276 गेदों का सामना करते हुए 25 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से नाबाद 221 रन बनाए हैं। ये अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और कल फिर से दिन की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

सरफराज ने संभाली मुंबई की पारी

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के दरमियान खेले जा रहे इस मैच में जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो मुंबई की पारी मुश्किलों में थी। उस वक्त टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन था और फिर सरफराज ने टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। रहाणे के आउट होने के बाद इन्होंने तनुष कोटियान के साथ भी अभियान को जारी रखा। सरफराज खान दोहरा शतक लगाकर ईरानी कप में ये कारनामा करने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisment
Advertisment

बेहद ही शानदार है Sarfaraz Khan का प्रथम श्रेणी करियर

अगर बात करें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 50 फर्स्ट क्लास मैचों की 74 पारियों में 66.39 की औसत से 4183 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। हालांकि इन आकड़ों में अभी तक इस मैच के आकड़े दर्ज नहीं किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिक क्लासेन ने फिर मचाया कोहराम, 240 बॉल का सामना करते हुए बना डाला सबसे बड़ा स्कोर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...