Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले दिनों सर्जरी कराई थी और इस समय चोट से उबर चुके हैं और रिहैब पर हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
Mohammed Shami और Bhuvneshwar Kumar खेल सकते हैं विदाई मैच
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर टीम इंडिया अक्टूबर- नवंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। इस दौरे पर दोनों तेज गेंदबाज रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार इस समय 34 साल के हैं और मोहम्मद शमी की उम्र 33 वर्ष है। ऐसे में दोनों अगले साल क्रमश: 35 और 34 साल के हो जाएंगे और संन्यास ले सकते हैं।
Rohit Sharma और Virat Kohli भी ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र भी वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले भी रवींद्र जडेजा ने टी20 आई में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे और टी20 आई क्रिकेट के लिए विदाई मैच दिया जा सकता है और वें संन्यास ले सकते हैं।
टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन , कुलदीप यादव, मयंक यादव।