अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): अभी टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर गई है। श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज की समाप्ती हो चुकी है। जबकि अब 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है।
जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने घर पर बांग्लादेश के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है। वहीं, इस सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका मिल सकता है।
Arjun Tendulkar को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है।
क्योंकि, अर्जुन तेंदुलकर अभी पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। जबकि टीम इंडिया अभी एक बेहरतीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के तलाश में हैं। जिसके चलते अर्जुन को मौका देकर इंटरनेशनल स्तर पर आजमाया जा सकता है।
सरफराज खान के भाई को मिल सकता है मौका
बता दें कि, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सरफराज खान को इंग्लैंड के साथ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। जबकि सरफराज खान का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था।
वहीं, अब बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को मौका मिल सकता है। मुशीर खान का घरेलु क्रिकेट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते उन्हें अब टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए एक युवा टीम का चयन किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, मुशीर खान, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अर्जुन तेंदुलकर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।