UP T20 – इंडिया में T-20 क्रिकेट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आईपीएल (IPL) की तर्ज पर देशभर में कई घरेलू T-20 लीग्स खेली जा रही हैं, जिनसे भारतीय क्रिकेट को नए सितारे मिल रहे हैं। इन्हीं में से एक टूर्नामेंट है UP T20 लीग, जिसका तीसरा सीजन 17 अगस्त से शानदार अंदाज में शुरू हो चुका।
बता दे इस सीजन के पहले ही मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया, जब मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाज माधव कौशिक ने 31 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तो आइये इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से जाने।
माधव कौशिक ने बनाये 31 गेंदों पर नाबाद 95
दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेरठ मेवरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से था। फिर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन जैसे ही माधव कौशिक मैदान पर आए, मैच का माहौल ही पूरी तरह से बदल गया। बता दे महज 12वें ओवर में क्रीज पर आए माधव ने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी।
Also Read – बॉलीवुड हसीना को प्रेग्नेंट कर भागा ये दिग्गज क्रिकेटर, बच्चे को भी नाम देने से किया इनकार!
सिर्फ 17 गेंदों में जड़े 82 रन
और तो और UP T20 लीग में माधव कौशिक की पारी का सबसे खास पहलू था उनकी बाउंड्री हिटिंग क्षमता। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े। यानी कुल 82 रन सिर्फ 17 गेंदों पर चौकों-छक्कों से बटोर लिए। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 306.45 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए असाधारण है। लिहाज़ा, यह पारी देखकर हर किसी को इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (सूर्या) की याद आ गई, जो अपने 360 डिग्री शॉट्स और आक्रामक स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं।
शतक से 5 रन दूर
इसके अलावा UP T20 लीग में माधव कौशिक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह आसानी से शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन अफ़सोस ओवर खत्म होने की वजह से वह 95* रन पर ही नाबाद रह गए। हालांकि दर्शकों को अफसोस जरूर हुआ कि वे अपने पहले ही मैच में शतक नहीं बना पाए, लेकिन उनकी पारी इतनी तूफानी थी कि उसने टूर्नामेंट के रोमांच को दोगुना कर दिया।
मेरठ मेवरिक्स की धमाकेदार जीत
साथ ही UP T20 लीग में माधव कौशिक की पारी के दम पर मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवर में 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी और मेरठ ने मैच को 86 रन से अपने नाम कर लिया। बता दे यह जीत न केवल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, बल्कि इसने पूरे टूर्नामेंट में बाकी टीमों को चेतावनी भी दे दी कि मेरठ मेवरिक्स को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी।
घरेलू क्रिकेट से निकल रहा है नया सितारा
वहीं माधव कौशिक का जन्म 3 जनवरी 1998 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया। बता दे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों में 1090 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 877 रन और 2 शतक भी दर्ज हैं। हालांकि UP T20 लीग में उनकी इस पारी ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला खड़ा किया है।