this-srh-player-took-hattrick-including-6-wickets-helped-rinku-singh-team-to-reach-final-in-up-t20-league

यूपी में इन दिनों यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) खेली जा रही है। जिसमें यूपी की 6 टीमें हिस्सा ले रहीं थीं। यूपी टी-20 लीग अब अपने प्ले ऑफ स्टेज में पहुँच गई है। कल यानी 15 सितंबर को यूपी टी-20 का दूसरा सेमाइफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें लखनऊ फालकन्स (Lucknow Falcons) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) की टीमें आमने-सामने थीं।

मुकाबले में भारत की ओर से अन्डर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके दिखा चुके कार्तिक त्यागी ने मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए घातक गेंदबाजी करते हुए सीजन में अपनी दूसरी हैट्रिक लेके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

UP T20 League में कार्तिक त्यागी ने ली दूसरी हैट्रिक

आईपीएल 2023 में काव्या मारन ने जिसको नहीं दिया था भाव, UP लीग में 6 विकेट लेकर उस खिलाड़ी ने दिया घाव 1

कल यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) में शानदार सेमीफाइनल खेला गया। लखनऊ फालकन्स (Lucknow Falcons) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को बड़ा ही शानदार मुकाबला देखने मिला। मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए 22 साल के कार्तिक त्यागी ने शानदार हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को फाइनल की टिकट दिला दी। कार्तिक त्यागी ने लखनऊ फालकन्स की बल्लेबाजी को अपने शानदार स्पेल से तहस नहस कर दिया।आपको बता दें कि यूपी टी 20 लीग (UP T20 League) में कार्तिक त्यागी ने इससे पहले भी एक हैट्रिक ली थी।

उन्होंने टूर्नामेंट में लखनऊ फालकन्स के खिलाफ ही अपनी पहली हैट्रिक ली थी। वहीं इतिहास को दोहराते हुए उन्होंने लखनऊ फालकन्स के खिलाफ ही अपनी दूसरी हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 35 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शौर्या सिंह, अनजेन्या सिंह, अराध्या यादव, अली जफर, हरदीप सिंह और कप्तान लखनऊ फालकन्स के यश दयाल को उन्होंने अपना शिकार बनाया।

51 रनों से जीती मेरठ मेवरिक्स

मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। मेरठ मेवरिक्स ने ओवेश अहमद, ऋतुराज शर्मा और माधव कौशिक की शानदार पारियों के बदौलत बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान 239 रन लगाए।

Advertisment
Advertisment

जवाब में लखनऊ फालकन्स की टीम ने अच्छी लड़ाई दिखाई लेकिन मुकाबले को जीत नहीं सकी। लखनऊ फालकन्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन ही बना सकी। मेरठ मेवरिक्स ने 51 रन से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

Rinku Singh की टीम पहुंची फाइनल में

यूपी टी-20 लीग में मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फालकन्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं पहले सेमी फाइनल को काशी रूद्राक्ष की टीम ने अपने नाम किया था।16 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। अब देखना होगा मेरठ मेवरिक्स या काशी रूद्राक्ष कौनसी टीम बाजी मारती है।

Also Read: ‘अब इन्हें वर्ल्ड कप में…’, भारत को हराकर घमंड में चूर हुए शाकिब अल हसन, बांग्लादेश को बताया दुनिया की खतरनाक टीम

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.