Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मेरे साथ वो….’ Bigg Boss फेम कशिश ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस इंडियन क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप

'She with me...' Bigg Boss fame Kashish made a shocking revelation, made serious allegations against this Indian cricketer

Bigg Boss – रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) और स्प्लिट्सविला में अपनी बेबाक पर्सनालिटी के लिए मशहूर एक्ट्रेस कशिश कपूर ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दरअसल, कशिश ने दावा किया है कि एक इंडियन क्रिकेटर ने उनके साथ इस तरह से फ्लर्ट करने की कोशिश की, जिससे वह बेहद असहज महसूस करने लगीं। आइये जानते है इस मामले को। 

कशिश कपूर का हैरान करने वाला बयान

'मेरे साथ वो....' Bigg Boss फेम कशिश ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस इंडियन क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप 1आपको बता दे एक इंटरव्यू के दौरान जब कशिश से पूछा गया कि क्या कभी किसी सेलिब्रिटी ने ऐसा व्यवहार किया जिससे वह असहज हो गईं, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया था।  “हाँ, वह एक मशहूर क्रिकेटर थे।” इसके अलावा बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश ने खुलासा किया कि वह क्रिकेटर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।

Also Read – W,W,W,W,W,W….., क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! 6 गेंद पर गिर गए 6 विकेट

उन्होंने आगे कहा “उनका व्यवहार थोड़ा अजीब था। उन्होंने मुझसे मिलने की बात कही, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं किसी के प्रोफेशन से इम्प्रेस नहीं होती। मेरे लिए तुम बस एक लड़के हो और तुम्हें अपनी पर्सनालिटी से मुझे इम्प्रेस करना होगा। सिर्फ क्रिकेटर होने से मैं प्रभावित नहीं हो जाऊंगी।”

नाम उजागर करने से किया इंकार

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश ने उस क्रिकेटर का नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वह इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं और उनका व्यवहार उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके अलावा  उन्होंने साफ किया कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं और निजी सीमाओं के साथ समझौता नहीं करतीं।

कशिश कपूर कौन हैं?

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश कपूर ने रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से अपनी पहचान बनाई थी। और इसके अलावा उन्होंने स्प्लिट्सविला 15 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। बता दे अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कशिश उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने शो के फिनाले में दिग्विजय सिंह राठी के साथ रहने के बजाय 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का अप्रत्याशित फैसला किया।

दरअसल, उनका यह फैसला और बोल्ड पर्सनालिटी उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है। साथ ही कशिश ने कई बार कहा है कि वह अपने विचारों और सीमाओं पर समझौता नहीं करतीं, चाहे सामने वाला कोई भी हो।

सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा

लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग कयास लगाने लगे हैं कि वह कौन सा इंडियन क्रिकेटर हो सकता है। हालांकि, बिना पुख्ता जानकारी के उनके नाम का खुलासा करना सही हो पाया है। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश के इस बयान ने एक बार फिर सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल और उनकी पर्सनल लिमिट्स के मुद्दे को सामने ला दिया है। हालांकि यह साफ है कि वह अपनी इमेज और आत्मसम्मान को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं।

Also Read – एशिया कप से पहले मुश्किल में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, जेल जानें की आई नौबत


FAQs

कशिश कपूर ने किस इंडियन क्रिकेटर पर आरोप लगाए हैं?
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम कशिश ने क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया, लेकिन कहा कि वह इंडस्ट्री में बेहद मशहूर हैं और उनका व्यवहार उन्हें असहज कर गया।
कशिश कपूर किस टीवी शो से लोकप्रिय हुईं?
कशिश कपूर (Bigg Boss) 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री और स्प्लिट्सविला 15 में अपनी मौजूदगी से पॉपुलर हुईं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!