KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये इंडिया ए की टीम का हिस्सा है। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल जहां पहले मुकाबले की पहली पारी में बुरी तरह से फेल कर गए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाया।हालांकि इसके बावजूद वह अपने टीम को मैच जिताने में असफल हुए और इसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

लेकिन इसी मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम से एक ऐसा भी खिलाड़ी खेल रहा था जो लगातार फेल हो रहा है, मगर कोई भी उस खिलाड़ी के ऊपर किसी भी प्रकार का कमेंट नहीं करता है। आलोचकों का मानना है कि यह खिलाड़ी केएल राहुल से भी बहुत बड़ा फ्रॉड है।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul हुए बुरी तरह से फेल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं और इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मैच में वह बुरी तरह से फेल हुए हैं। पहली पारी में ये बल्लेबाजी के दौरान महज 37 रन बना पाए और इसकी वजह से दूसरी टीम को अच्छी बढ़त मिल पाई। वहीं दूसरी पारी में जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक बार फिर से विकेट पर जम जाने के बाद केएल राहुल अपना विकेट थमा बैठे और 121 गेदों पर 57 रन बनाकर उनकी पारी समाप्त हो गई।

KL Rahul से भी ज्यादा फ्लॉप है यह खिलाड़ी

केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड, दलीप ट्रॉफी में बुरी तरह हुआ फेल 1

केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप हो जाने के बाद सभी लोग कहने लगे कि यह टीम इंडिया के सबसे बड़े फ्रॉड है। लेकिन इन्हीं की टीम के कप्तान शुभमन गिल इनसे भी बड़े फ्लॉप साबित हो रहे हैं। गिल दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फेल हुए हैं और अब समर्थक इन्हें फ्रॉड कह रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, इसके बावजूद भी गिल अपनी पीआर की बदौलत दोबारा भारतीय टीम में जगह बना लेंगे।

Advertisment
Advertisment

इस प्रकार रहा शुभमन गिल का प्रदर्शन

अगर बात करें दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज शुभमन गिल की तो पहले मैच में यह 43 गेंद पर तीन चौकों की मदद से महज 25 रन बनाए। वहीं जब टीम 275 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक बार फिर से सधी हुई शुरुआत मिलने के बाद यह आसानी से अपना विकेट थमा बैठे और 35 गेंद पर दो चौके लगाकर महज 21 रनों पर उनकी पारी सिमट गई।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! दो नए ओपनर का डेब्यू, 150KMPH वाले 4 पेसर शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...