Siraj

पाकिस्तान: दुनिया में हमें कई ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं, जब कोई खिलाड़ी अपने देश को छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है. विश्व में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने देश को छोड़कर दूसरे देश से खेलकर अपना बड़ा नाम बनाया है.

इस लिस्ट में अब भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं, जो अपना देश छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेल रहे हैं. अब सिराज पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालाँकि, हम यहाँ पर जिस सिराज की बात कर रहे हैं वो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नहीं हैं.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं सिराज

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज शरून सिराज हैं. वे पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं और ऐसे में उन्हें जल्द ही टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. हालाँकि, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे और उसके बाद ही उन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है.

सिराज अब पाकिस्तान टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, अचानक अपने फैंस को दी बड़ी खबर 1

चैंपियंस कप में फ्लॉप हुए सिराज

अगर सिराज की बात करें तो वे पाकिस्तान में हाल ही में खेले गए चैंपियंस कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. वे बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले और इस दौरान मात्र 91 रन बना सके थे, जबकि गेंद से 2 विकेट हासिल किये थे. इस टूर्नामेंट में सिराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रन रहा था और कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे.

सिराज का क्रिकेट करियर

अगर इस खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.40 की औसत के साथ 1122 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा 36 लिस्ट ए मैचों में सिराज के नाम पर 1082 रन बनाये हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रग्बी खेलने वाले खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल में जड़ा तूफानी शतक, अफ़्रीकी गेंदबाजों को भिंगो-भिंगोकर धोया