T20 World Cup
T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्टेड करना शुरू कर दिया है।

लेकिन T20 World Cup से पहले ही एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया को खलेगी कमी, टूर्नामेंट से पहले ही हो गया चोटिल, पकड़ लिया बिस्तर 1

T20 World Cup के लिए BCCI की मैनेजमेंट को 1 मई 2024 से पहले 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है और इससे पहले ही एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है। स्टार भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे और मैनेजमेंट उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकती है। मोहम्मद शमी वर्ल्डकप के दौरान एंकल इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से ही ये क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।

इस सीरीज में वापसी करते दिखाई देंगे मोहम्मद शमी

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एंकल सर्जरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी कमी भारतीय टीम को लगातार खल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी अक्टूबर के महीने में खेली जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सिरीज से टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मोहम्मद शमी के आ जाने से भारतीय गेंदबाजी लाइनअप पूरी तरह से बदल जाएगी और टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इसी गेंदबाजी लाइनअप के साथ जाएगी।

कुछ इस प्रकार है प्रदर्शन

अगर बात करें स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने करियर में बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया है। शमी ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 23 मैचों की 23 पारियों में 29.62 की औसत और 8.94 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर शमी पूरी तरह से फिट होते तो फिर T20 World Cup में भारतीय गेंदबाजी लाइनअप भी अन्य की तुलना में बेहतरीन होती।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के लिए पनौती बना ये खिलाड़ी, जब-जब खेली बड़ी पारी तब-तब टीम को मिली शर्मनाक हार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...