Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। आईपीएल अब उस पड़ाव पर खड़ा हुआ है जहां से प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई टीमें साफ नजर आ रही हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ही इकलौती ऐसी टीम है जो अभी भी बेहतरीन खेल के दम पर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन मुंबई इंडियंस में एक ऐसा बल्लेबाज है जिसने इस सत्र में जब-जब रन बनाया है तब-तब टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस खिलाड़ी के इसी प्रदर्शन की वजह से ही अब इसे लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

Mumbai Indians के लिए पनौती बन रहा है यह खिलाड़ी

Tilak Verma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का एक खिलाड़ी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है लें जब जब इस बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। तब-तब टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अब इस खिलाड़ी को लगातार सोशल मीडिया पर पनौती कहकर ट्रोल किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) की बल्लेबाजी बेहतरीन है लेकिन वो अपनी टीम को मैच जिताने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं।

Mumbai Indians के लिए लगाए 3 अर्धशतक

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से ये अपनी टीम की बल्लेबाजी लाइन अप के प्रमुख हिस्सा हैं। इस सत्र में खेलते हुए तिलक वर्मा ने 3 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं और तीनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस सत्र में तिलक के बल्ले से सन राइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं और सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि 9 मैचों में तिलक ने अब तक कुल 336 रन बनाए हैं।

इस समीकरण के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है Mumbai Indians

अगर बात करें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के IPL 2024 में क्वालीफायर राउंड के लिए चांसेज की तो टीम को अपने सभी आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर टीम अपने सभी मैच जीत लेती है तो फिर टीम के 16 अंक हो जाएंगे और टीम आसानी के साथ क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है। अगर मुंबई के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो उसे देखकर लग रहा है कि, टीम के लिए यह टास्क ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें –टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान! 3 सीनियर खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...