SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट अपने एकमात्र टेस्ट मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
बीते 18 महीनों से सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में आज हम आपको रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एबी डिविलियर्स के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाया.
ओडिशा के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जड़ा था दोहरा शतक
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र दोहरा शतक लगया था. अपनी इस दोहरी शतकीय पारी में सूर्यकुमार यादव ने डिविलियर्स के अंदाज़ में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक दोहरा शतक ठोका.
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपनी इस पारी में 86 से अधिक से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 232 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव के इसी दोहरी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में ओडिशा के सामने 529 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की दोहरी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने अपनी पहली को 8 विकेट के नुकसान पर 529 रनों के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया था. जिसके जवाब में ओडिशा की टीम पहली पारी में महज 93 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और बाद जब कप्तान वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) ने ओडिशा को फॉलो ऑन दिया तो दूसरी पारी में टीम 226 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिस कारण से मुंबई की टीम ने यह रणजी मुकाबला पारी और 210 रनों से अपने नाम किया.
कुछ ऐसे है फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 83 मुकाबले खेले है. इन 83 मुकाबलो में सूर्यकुमार यादव ने 43.12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5649 रन बनाए है. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारी खेली है.