Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था।
इसी कड़ी में अब इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) का स्क्वॉड सामने आ गया है और इस स्क्वॉड में आईपीएल की डेपेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स के 2 या 3 नहीं बल्कि पुरे 5 खिलाड़ी शामिल हैं।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क़ॉड आया सामने
बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड का ऐलान करने के साथ ही इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में केकेआर के लिए खेल चुके 5 खिलाड़ी शामिल हैं।
केकेआर के इन 5 खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में केकेआर के जिन 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें मौजूदा केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम शामिल है। बता दें कि अय्यर बीते सीजन तक इसी टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे।
वहीं गिल ने इस टीम के लिए लास्ट टाइम 2021, शमी 2013 और कुलदीप 2021 में खेलते दिखाई दिए थे। ज्ञात हो कि हर्षित राणा आईपीएल 2025 में भी इसी टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। बताते चलें कि इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसी है भारत की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।
यह भी पढ़ें: 9 मार्च से पहले ही टीम इंडिया ने दिया फैंस को सरप्राइज, 79 रनों से जीता चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब