Team India announced for the 5 match Test series against England! 5 openers along with 4 wicket keepers get a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) इस समय 1-0 से आगे चल रही है और इसका दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से होने जा रहा है। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में 4 विकेटकीपर्स के साथ ही साथ 5 ओपनर्स को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलगी Team India

england test team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में खेली जाएगी। इस वजह से इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्राप कर युवाओं को मौका मिल सकता है।

इस सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं और रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन जैसे खिलाड़ी ड्राप हो सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में जिन 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दे सकती है उनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन का नाम शामिल है। इसके अलावा जिन 5 ओपनर्स को मौका मिल सकता है उनमें यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अग्नि चोपड़ा, साईं सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। चूंकि यह सभी खिलाड़ी लगातार रन बनाते आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी संभाल सकते हैं। इस सीरीज में स्पिन की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप को भी मौका दिया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अग्नि चोपड़ा, साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल।

नोट – बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर राइटर के अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने साफ़ की पंजाब किंग्स के नए कप्तान-उपकप्तान की तस्वीर, पोंटिंग के कहने पर इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी