Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में आज (19 सितंबर) को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाजी करते हुए एक समय टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन था और टीम की हालत काफी खस्ता थी.
लेकिन उस समय टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मास्टर स्ट्रोक के चलते पहले दिन के अंत पर अब टीम इंडिया मुकाबले में बांग्लादेश से काफी आगे दिखाई दे रहे है. वहीं कुछ क्रिकेट समर्थक ऐसा भी कहते हुए नजर आ रहे है कि गंभीर के मास्टर स्ट्रोक के कारण ही टीम इंडिया पहले दिन के अंत में मुकाबले में जीत के करीब खड़ी है.
कुछ ऐसा रहा पहले दिन का हाल
चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही खराब शुरुआत हुई और टीम ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन ही बनाए थे लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आपस में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 96 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन उसके बाद टी से ठीक पहले टीम के 6 विकेट गिर गए.
जिस कारण से टी के समय टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन हो गया था लेकिन टी के बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया का स्कोर दिन के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन था.
अश्विन और जडेजा बने आज के दिन के हीरो
एक समय जब टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन था तो उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया की पारी 200 के स्कोर के करीब समाप्त हो जाएगी लेकिन टी के बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उन्होंने न सिर्फ टीम को अंडर प्रेशर से बाहर निकाला और साथ ही साथ टीम इंडिया (Team India) के स्कोर को भी 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दिन के अंत में रविचंद्रन अश्विन रन पर और रविंद्र जडेजा रन पर क्रीज़ पर मौजूद है.
गंभीर के इन 3 मास्टर स्ट्रोक की वजह जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया
पहले दिन के अंत में टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन था. जिसकी अहम वजह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी माना जा रहा है. गौतम गंभीर के मास्टर स्ट्रोक की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय सरजमीं पर होने वाले टेस्ट मैच में 3 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में मौका दिया.
दूसरा उन्होंने जब टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन था तो उस समय गंभीर ने ऋषभ पंत को प्रमोट किया जिन्होंने टीम के लिए उस सेशन में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. वहीं तीसरे मास्टर स्ट्रोक के रूप में गंभीर ने टी के बाद अश्विन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पॉजिटिव क्रिकेट खेलने का आदेश दिया.