Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं।

लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के हाथों पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK

इन दिनों दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में हालिया मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के डर्मितान खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज से हराया है और इसी वजह से अब इस मैच की चर्चा की जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 109 रनों की शानदार जीत हासिल की है और इसी वजह से मीडिया पर भारतीय टीम की सराहना की जा रही है।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 12.2 ओवरों में 51 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 109 रनों के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया।

इस दिन भिड़ेंगी दोनों टीमें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के दरमियान मुकाबला 23 फरवरी के दिन दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही दोनों ही देशों के समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। अभी तक दोनों ही देशों के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें – इस भारतीय क्रिकेटर का ‘BAD LUCK’ पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही, घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...