Biggest update on Smriti-Palash Marriage: टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन यह अब पोस्टपोन हो चुकी है। मंधाना के पिता की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से शादी को टाल दिया गया था। इसके बाद, पलाश की भी तबियत खराब होने की जानकारी मिली थी।
हालांकि, अब ये दोनों ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अब कब होगी। इसको लेकर अब पलाश की माँ ने बड़ा अपडेट दिया है।
पलाश मुच्छल की माँ ने अपने बेटे और Smriti की शादी पर दिया बड़ा अपडेट

जब से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Marriage Postpone) और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हुई है, तब से तरह-तरह की अफवाहें आ रही हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि पलाश ने शायद अपनी कोरियोग्राफर के साथ मिलकर स्मृति को चीट किया है। वहीं, पलाश के कुछ पुराने चैट भी वायरल हो रहे हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वो रिलेशनशिप में होने के बावजूद किसी लड़की से फ्लिर्ट कर रहे थे।
दोनों पक्षों की तरफ से मामले को लेकर चुप्पी बरकरार रहने के कारण, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि, अब पलाश की माँ अमिता को उम्मीद है कि शादी जल्द ही हो जाएगी।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए पलाश की माँ (Palash’s Mother) अमिता ने स्वीकार किया कि स्मृति और पलाश, दोनों ही शादी के दिन जो हुआ उससे बहुत दुखी हैं। अमिता ने तो पलाश के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति की शादी संपन्न होने के बाद उनके लिए एक खास स्वागत समारोह की भी योजना बनाई थी। लेकिन हालातों के कारण शादी को ही पोस्टपोन करना पड़ा। अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही शादी होगी।
पलाश की माँ ने कहा,
“स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं… पलाश ने अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा। मैंने एक विशेष स्वागत की भी योजना बनाई थी… सब कुछ ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्दी होगी।”
स्मृति मंधाना और उनके परिवार ने साध रखी है चुप्पी
आपको बता दें कि जब से स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हुई है, तब से तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं। हालांकि, इस मामले में पलाश की बहन और माँ ने जरूर सफाई पेश की लेकिन अभी तक स्मृति या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी भी सदस्य का पूरे मामले को लेकर सार्वजिनक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बीते दिन यह भी खबर आई कि स्मृति मंधाना की करीबी दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स ने इस समय उनका साथ देने के लिए महिला बिग बैश लीग के लिए वापस नहीं जाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी ब्रिस्बेन हीट ने दी, जिसके लिए मौजूदा सीजन में तीन मैच खेलकर जेमिमा वापस भारत गई थीं, ताकि वो स्मृति की शादी और उनसे जुड़े फंक्शन अटेंड कर सकें।
इसी वजह से स्मृति मंधाना के फैंस में चिंता बढ़ गई है कि शायद कोई बड़ी बात है, इसी वजह से जेमिमा ने भी स्मृति के साथ रहने के लिए महिला बिग बैश लीग के शेष सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि, असली बात तभी सामने आ पाएगी, जब स्मृति या फिर उनके पारिवारिक सदस्य की तरफ से बयान दिया जाएगा।
FAQs
पलाश की माँ ने शादी को लेकर क्या अपडेट दिया है?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होनी थी?
यह भी पढ़ें: WPL 2026 ऑक्शन के बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट आई सामने, इन 62 खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाई बोली