Jemimah-TOOK-amazing-catch-in-wpl-2024 by-diving-several-feet-in-the-air-video-went-viral

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 12वां मैच अरुण जेटली, दिल्ली के मैदान पर खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है और फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर दी है।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार कैच पकड़ा और इस कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

WPL 2024 में जेमिमा रोड्रिग्स ने पकड़ा अद्भुत कैच

WPL 2024 में जेमिमा का हैरतअंगेज कैच, हवा में कई फीट आगे डाइव लगाकर लपक लिया गेंद, वीडियो हुआ वायरल 1

दिल्ली के मैदान पर खेले गए 12वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने बॉउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ने में सफल रहीं। बता दें कि, मुंबई इंडियंस पारी के दौरान जब बल्लेबाज अमेलिया केर दिल्ली की गेंदबाज तितास सधु की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना लगाई।

लेकिन बॉउंड्री लाइन पर खड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने आगे की तरफ छलांग लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। जिसके बाद बल्लेबाज अमेलिया केर को भी यकीन नहीं हो रहा था। जेमिमा रोड्रिग्स के इस कैच ने मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया और टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें Video:

जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली आतिशी पारी

बात करें, इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स के बल्लेबाजी की तो उन्होंने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और नाबाद 69 रनों की पारी खेलीं। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 192 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, जेमिमा रोड्रिग्स ने महज 33 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए। जेमिमा रोड्रिग्स इस मुकाबले में एक समय पर 14 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रही थीं। लेकिन उन्होंने अगली 19 गेंदों में 56 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

दिल्ली ने जीता 29 रनों से मुकाबला

WPL 2024 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में सफल रही। जबकि 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 29 रनों से मुकाबला हार गई।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार