RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई विदेशी समेत भारतीय खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वॉड में जोड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी की बात करें तो मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली- भुवनेश्वर कुमार के बजाए इस विदेशी खिलाड़ी को प्रदान कर सकती है.
विराट- भुवनेश्वर लंबे समय के बाद IPL में खेलेंगे एक साथ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में भुवनेश्वर कुमार को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. जिस कारण से अब साल 2010 के बाद यह पहला मौका जब भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
RCB इस विदेशी खिलाड़ी को प्रदान कर सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को आईपीएल ऑक्शन 2025 में अपने टीम स्क्वॉड में 8.75 करोड़ की राशि में शामिल किया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगर कप्तानी करने से मना कर देते है तो फ्रेंचाइजी लियम लिविंगस्टोन को कप्तान के रूप में नियुक्त करने का सोच सकती है.
RCB खत्म करना चाहेगी 18 सालों का सूखा
आईपीएल (IPL) क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 3 फाइनल मुकाबले खेले है लेकिन तीनों ही फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नए टीम स्क्वॉड के साथ 18 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगी.
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि RCB ने अब तक टीम के कप्तान के रूप में किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लियम लिविंगस्टोन का नाम इसलिए RCB के कप्तान के रूप में मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहा है क्योंकि उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी की थी