Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6..’, भारत की शेरनियों ने वनडे में रचा नया इतिहास, गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए ठोक दिए 435 रन

The Indian lionesses created a new history in ODIs, smashed 435 runs while destroying the bowlers

अक्सर लोग क्रिकेट की दुनिया में महिलाओं को कम आंकते हैं। उनका मानना रहता है कि महिला क्रिकेट हमेशा बोरिंग होता है और महिलाएं क्रिकेट में बड़ा स्कोर नहीं कर सकती हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत की महिला खिलाड़ियों के एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 435 रन बना दिए थे।

इस मैच में भारतीय महिला टीम ने मचाया था कोहराम

IND Women vs IRE Women

बता दें कि भारतीय पुरुष टीम की तुलना में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन हमेशा से फीका रहा है और यही कारण है कि कई इंडियन फैंस भी वूमेन्स क्रिकेट को उतना पसंद नहीं करते। लेकिन इसी साल जनवरी में आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया था उसे देख सभी हैरान रह गए थे।

15 जनवरी 2025 को राजकोट में हुए मैच में भारत की शेरनियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435/5 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। उस दौरान भारत की ओर से दोनों ओपनर्स ने शतक जड़ा था।

भारतीय महिला टीम ने बना दिया सबसे बड़ा स्कोर

मालूम हो कि आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन वूमेन्स टीम ने जैसे ही 435/5 रन बनाए उसने इतिहास रच दिया। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। वहीं अपना पहला सबसे बड़ा स्कोर कर दिया। इंडियन महिला टीम ने पहली बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया। भारतीय महिला टीम का इससे पहले बेस्ट स्कोर 370/5 रन था, जोकि उसने कुछ ही दिन पहले बनाया था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. अफगानी बल्लेबाज ने उड़ाए टी20 के सारे रिकॉर्ड, 62 बॉल पर ठोके 162 रन

रावल और मंधाना की बदौलत भारत ने रचा था इतिहास

IND Women vs IRE Women, 3rd ODI at Rajkot, IND Women vs IRE Women, Jan 15 2025 - Full Scorecard

आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत 435 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस दौरान प्रतीका रावल के बल्ले से 154 और स्मृति मंधाना के बल्ले से 135 रन निकले थे। इन दोनों के अलावा ऋचा घोष ने भी 59 रन बनाए थे।

बात करें आयरलैंड की गेंदबाजी की तो उसकी ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे अधिक 2, जबकि अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने 1-1 विकेट चटकाया था।

सिर्फ 131 रन बना सकी थी आयरलैंड की टीम

भारत के इस विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रखा और यह टीम महज 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस टीम ने पुरे 50 ओवर्स भी नहीं खेले। यह टीम सिर्फ 31.4 ओवर्स ही खेल सकी। इस दौरान इसकी ओर से इसकी ओपनर सारा फोर्ब्स ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली। वहीं ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 36 रन बनाए।

इस मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों में विकेट लिए दीप्ति शर्मा ने 3 और तनुजा कंवर ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। सयाली सतघरे, तितास साधु और मिन्नू मणि 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहीं।

यह भी पढ़ें: मुंबई के 16 खिलाड़ियों का दल अचानक इंग्लैंड रवाना, अंग्रेजों से होगी 09 मैचों की सीरीज, 22 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!