Champions Trophy

Champions Trophy: चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर अभी सब की नजरें टिकी हैं। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। सबके मन में एक और बड़ा सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा।

इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके लिए कई नाम सुर्खियों में चल रहे हैं, हालांकि अभी किसी नाम पर मुहर नहीं लगी है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इसके लिए अपने विचार सामने रख रहे हैं।

ओपनिंग स्लॉट के लिए इन दो खिलाड़ियों के नाम की है चर्चा

Champions Trophy

बता दें  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। जिसमें फैंस के मन में सबसे बड़ा  सवाल यह है कि भारत के टूर्नामेंट में ओपनिंग कौम करेगा। इस रेस में 2 खिलाड़ियों का नाम रेस में है।

पहला नाम वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर चुके शुभमन गिल का है तो वहीं दूसरा नाम टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। जिन्होंने अभी तक वनडे  फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं किया है। इन दोनों नामों पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की राय आ  रही है कि किसे  कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी में ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

19 फरवरी से शुरु हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के नाम की लगातार  चर्चा हो रही है। जिस पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के सामने अपनी राय रखते हुए कहा कि मेरे हिसाब से रोहित के  साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को चुना जाना चाहिए। उन्होंने  इसका कारण भी बताया कि गिल मौजूदा  समय में खराब फॉर्म में चल रहे हैं वहीं जायसवाल  का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है।

यशस्वी जायसवाल का BGT में प्रदर्शन

बता दें  यशस्वी जायसवाल इस समय बेहद शानदार फॉर्म में हैं। जायसवाल अपने डेब्यू के बाद से ही चर्चा में आ गए थे। जायसवाल अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के साथ-साथ पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी  हैं।

उन्होंने सीरीज का आगाज अपने शतक से किया था। जबकि यह उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था। जायसवाल ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पारियों 391  रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के पापा-चाचा भी थे क्रिकेटर, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम में मिल गई जगह