साल 2024 समाप्त होने जा रहा है और क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया (Team India) के लिए यह साल बेहद ही शानदार रहा है। इस साल टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम कर 11 सालों से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सूखे को समाप्त किया है। टीम इंडिया के सभी समर्थक अब साल 2025 को लेकर उत्साह से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं और वो यह उम्मीद कर रहे हैं कि, आने वाला साल भी टीम इंडिया (Team India) और उसके चाहने वालों के लिए शानदार हो। इसी बीच साल 2025 में टीम इंडिया के कप्तानों को लेकर बड़ा अपडेट आया है और समर्थक इस खबर को जानकार उत्सुक हो गए हैं।
रोहित शर्मा संभालेंगे इन प्रारूपों में Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को कुछ सालों पहले ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप 2024 में चैंपियन बनाया है और इसके बाद इन्होंने अपने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
वहीं ये अभी भी ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आगामी कुछ सालों तक क्रिकेट के इन दोनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा की इस समय भारतीय टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और यह दौरा इनके करियर के लिए बेहद ही खास होने वाला है।
सूर्या करेंगे इस प्रारूप में Team India की अगुआई
जुलाई 2024 में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। इसके बाद से ही इन्हें हर एक सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है और कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ मेगा इवेंट तक इन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी रहने दी जाएगी। हालांकि कुछ खेल एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए।
Disclaimer: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान कब तक संभालेंगे इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।