गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बनने के बाद अब 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो भारत को छोड़कर किसी अन्य टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं और वे भारत छोड़ सकते हैं.
दरअसल, ये सभी खिलाड़ी टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं और वे भारत को छोड़ सकते हैं क्योंकि गंभीर अब इन चार बल्लेबाजों को कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं देने वाले हैं. इसी वजह से ये सभी खिलाड़ी किसी अन्य देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकता हैं.
ये 4 खिलाड़ी छोड़ सकते हैं भारत-
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्हें अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में कभी भी मौका नहीं देने वाले हैं. ऐसे में पुजारा बड़ा फैसला ले सकते हैं और अपने करियर को देखते हुए भारत को छोड़कर किसी अन्य देश से खेलने का फैसल कर सकते हैं.
उमेश यादव
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ समय वे भारत की टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें लगातार मौके भी नहीं दिए गए हैं जबकि उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट अपने नाम किये हैं.
इसके बावजूद भी उन्हें बाहर कर दिया जाता है और ऐसे में वे बड़ा फैसला ले सकते हैं और भारत को छोड़कर किसी अन्य देश से खेलने का फैसल कर सकते हैं. यादव ने भारत के लिए घर में टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर अब टीम इंडिया में चुनने वाले नहीं हैं और इसी वजह से वे किसी अन्य देश से खेलने का फैसला कर सकते हैं और भारत को छोड़ सकते हैं. इशांत भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
जयंत यादव
भारतीय टीम के स्पिनर जयंत यादव भी उन प्लेयर्स की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए लम्बे समय से क्रिकेट नहीं खेली है. वे टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 16 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि बल्लेबाजी में भी उन्होंने 31 की औसत के साथ 248 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.