These 7 players will suffer the most after the impact player rule is removed from IPL, they were taking huge advantage

IPL: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लागू हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत बीते दो सालों में कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) इसे खत्म करने के बारे में विचार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इम्पैक्ट प्लेयर रूल दिखाई नहीं देगा। इसको लेकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद बीसीसीआई तमाम आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों और टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के साथ मीटिंग करने वाली है। ऐसे में आइए उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर रूल के हटने से सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में इन 7 खिलाड़ियों को होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल हटने का नुकसान

These 7 players will suffer the most after the impact player rule is removed from IPL, they were taking huge advantage

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का सबसे ज्यादा मजा उठाने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह का है, जोकि बीते दो सीजन से लगातार इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत खेलते दिखाई दे रहे हैं।

नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा मजे ले रहे हैं उनमें दुसरा नाम मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज नुवान तुषारा का है, जिन्होंने इसी सीजन एमआई के लिए डेब्यू किया है और अब तक लगभग सभी मैचों में वह इम्पैक्ट के तौर पर खेलते दिखाई दिए हैं

अभिषेक पोरेल (Abishek Porel)

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे अभिषेक पोरेल भी ज्यादतर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दिए हैं। ऐसे में इम्पैक्ट प्लेयर रूल हटने से वह भी परेशानी में दिखाई दे सकते हैं।

वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora)

केकेआर की ओर से खेल रहे वैभव अरोड़ा भी काफी मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दिए हैं। लेकिन अगर बीसीसीआई इस रूल को हटा देती है तो वह भी प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सकेंगे।

Advertisment
Advertisment

रसिख दार सलाम (Rasikh Dar Salam)

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रसिख दार सलाम भी अधिकतर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दिए हैं। मगर इस रूल के बाद वह परेशान नजर आ सकते हैं।

अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi)

कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को भी ज्यादतर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर खिलाया जा रहा है। लेकिन इस रूल के हटने के बाद उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कई मैचों में शार्दुल ठाकुर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया है। लेकिन इसके हटने के बाद उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना असंभव हो जाएगा।

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)

इस सीजन गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को कई मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया है। लेकिन अगर यह रूल हटाया जाता है तो उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ‘अब नहीं खेलूंगा…’ शानदार प्रदर्शन के बाद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, तो इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान