Team India
Team India

भारत में पैदा होने वाले हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो एक न एक दिन बड़े मंचों पर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई दे। मगर टीम इंडिया (Team India) के लिए हर एक खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का सपना सिर्फ डिवीजनल लेवल तक ही सीमित हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलने का फैसला कर लेते हैं। मौजूदा समय में दुनिया की कई टीमों में टीम इंडिया के खिलाड़ी खेल रहे हैं और वो उस टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

विदेशी टीमों से खेल रहे हैं Team India के ये खिलाड़ी

कभी भारतीय जर्सी पर खेले थे ये 4 खिलाड़ी, अब टीम इंडिया से गद्दारी कर, विदेशी टीमों के लिए खेल रहे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

Advertisment
Advertisment

सौरभ नेत्रवल्कर

टी20 वर्ल्डकप 2024 में अमेरिका की टीम की गेंदबाजी यूनिट को लीड करने वाले तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन बाद में पढ़ाई की वजह से इन्होंने क्रिकेट से रुख मोड लिया और अमेरिका में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने लगे। मगर क्रिकेट के प्रति लगाव की वजह से इन्होंने जल्द ही अमेरिका की टीम को जॉइन कर लिया।

मिलिंद कुमार

आज से एक दशक पहले मिलिंद कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि, ये जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। मगर इन्हें कभी भी टीम इंडिया कई तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया और ये इसी वजह से अमेरिका की टीम में शामिल हो गए। इन्होंने भी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में अमेरिका की तरफ से टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेला था।

उन्मुक्त चंद

भारतीय क्रिकेट को अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद के बारे में यह कहा जा रहा था कि, ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की करते हुए दिखाई दे सकता है। मगर लगातार खराब होती फिटनेस और गिरती हुई फॉर्म की वजह से इन्हें जल्द ही चयनकर्ताओं की पहुँच से दूर कर दिया गया। ये इस समय अमेरिका की टीम में शामिल होने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

हरमीत सिंह

युवा ऑलराउंडर हरमीत सिंह ने भारतीय डोमेस्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसके साथ ही इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने साथ जोड़ा था। मगर इन्होंने बाद में भारतीय क्रिकेट से मुंह मोड अमेरिका की टीम में शामिल होने का फैसला किया। इस टी20 वर्ल्डकप में ये भी टीम इंडिया के खिलाफ दिखाई दिए थे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – भारत के श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही हेड कोच ने लिया बड़ा फैसला, अचानक पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...