भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। सभी ब्रांड की यह कोशिश रहती है कि, उनके प्रोडक्ट को टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रमोट करते हुए दिखाई दें ताकि इनका ब्रांड पूरी दुनिया में प्रमोट हो सके।
प्रमोशन करने के एवज में इन खिलाड़ियों को कंपनी के द्वारा अच्छा खासा पैसा दिया जाता है और इसी वजह से खिलाड़ियों का बैंक बैलेंस भी कम रहता है। लेकिन प्रमोशन करते हुए कई खिलाड़ियों ने शिलाजीत जैसे प्रोडक्ट का प्रमोशन कर डाला है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को कई बार ट्रोल किया जा रहा है।
ये भारतीय खिलाड़ी करते हैं शिलाजीत का प्रमोशन
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आपत्तिजनक चीजों को प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं और इन्हीं समानों की फेहरिस्त में अब शिलाजीत का नाम शामिल हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को शिलाजीत का प्रमोशन करते हुए देखा गया था और इन्होंने कई सालों तक इस ब्रांड का प्रमोशन किया था। इसके साथ ही ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी शिलाजीत का प्रमोशन करने का फैसला किया है और इनके ऊपर विभिन्न प्रकार के मीम भी बनाए जाते हैं।
दोनों ही ही खिलाड़ी करते हैं सेवन
टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन और वेंकटेश अय्यर के बारे में यह खबर आई है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी शिलाजीत को प्रमोट करते हैं और इसी वजह से दोनों ही खिलाड़ी इसका सेवन भी करते हैं। शिलाजीत में कई ऐसे एलीमेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और इसके साथ ही ये चोटों की वजह से मांसपेशियों में हुए दर्द को भी कम करते हैं।
इसके सेवन की सलाह अक्सर ही डॉक्टर्स के द्वारा दी जाती है लेकिन मात्रा से अधिक सेवन में इसका दुष्परिणाम भी झेलने को मिलता है। इसी वजह से भारतीय सरकार ने इसकी बिक्री के लिए एक उम्र सीमा को निर्धारित किया है। अगर कोई दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करता है तो फिर इसे दंडित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – 7 फरवरी को देखने को मिलेगी भारत-पाकिस्तान की जंग, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बड़ी अपडेट, हॉटस्टार नहीं, यहाँ उठाएं लुत्फ़