BCCI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का संस्करण खेला जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के संस्करण के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों की जीत अर्जित की है.
इसी बीच हम आपको इंडियन क्रिकेट सर्किट में मौजूद एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बताने वाले है जो 150 KMPH की रफ़्तार से गेंद फेकने में सक्षम है लेकिन BCCI अब उनके चोट का बहाना करके उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका ही नहीं दे रहा है.
फिट होने के बावजूद शमी को नहीं मिल रहा मौका
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के बाद से शमीलंबे समय से चोटिल थे लेकिन हाल ही में मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और सयैद मुश्ताक अली (SMAT 2024) के मुकाबले खेले है लेकिन उसके बावजूद मोहम्मद शमी को अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ जोड़ा नहीं गया है.
मोहम्मद शमी है इंडियन क्रिकेट में दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बात करें तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलकर की थी. साल 2013 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 3 वनडे वर्ल्ड कप भी खेल लिए है.
मोहम्मद शमी की जगह इस खिलाड़ी पर भरोसा जता रही है टीम मैनेजमेंट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने के बाद से सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका दे रही है. आकाश दीप (Aakash Deep) की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए मिले मौके पर शानदार खेल का भी प्रदर्शन किया है. जिस कारण से आकाश दीप को अब टेस्ट क्रिकेट में हर स्क्वॉड में 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा रहा है.