Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN)  की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) कई बार आराम ले लेते हैं। इससे पहले खेली गई भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने ब्रेक ले लिया था।

विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले भी कई बार अचानक आराम ले चुके हैं। ऐसा ही टीम इंडिया का एक क्रिकेटर है, जो खुद को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और कोहली जैसा समझता है और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) नहीं खेलता है।

Advertisment
Advertisment

खुद को Virat Kohli और MS Dhoni जितना बड़ा समझता है यह क्रिकेटर

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से  दूरी बनाकर रखते हैं। पिछले लंबे समय से वें टीम इंडिया से दूरी बनाकर रखे हुए हैं। हार्दिक पांड्या खुद को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से खुद को कमतर नहीं समझते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही हार्दिक पांड्या को फैंस घमंडी बताते हैं और उनको अपने एट्टीट्यूड की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है।

Hardik Pandya ने साल 2018 में खेला था अपना आखिरी टेस्ट मैच

हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना प़ड़ा था और हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था। हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट ले पाए थे और इसके साथ ही एक पारी में शून्य में के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।

टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वें टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पिछले दिनों हार्दिक पांड्या को नेट पर लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वें टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही वें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रग्बी खेलने वाले खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल में जड़ा तूफानी शतक, अफ़्रीकी गेंदबाजों को भिंगो-भिंगोकर धोया