Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाने के लिए कड़ी होड़ के चलते कई सारे भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) टीम इंडिया (Team India) को दुनिया के दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने चले जाते हैं और वहीं कई भारतीय मूल के क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दूसरे देशों में जाकर बस गए हैं और उनका जन्म वहां होने पर उन्होंने संबंधित देशों के लिए ही खेलना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक भारतीय है, जो अब इंडिया को छोड़कर अमेरिका की क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बन गया है।

Team India से नहीं खेला क्रिकेट, अमेरिकी क्रिकेट टीम का बन गया चीफ सेलेक्टर

Ravi Rajni Timbawala
Ravi Rajni Timbawala

भारतीय मूल के कैलिफोर्निया में जन्में  रवि टिंबावाला यूएसए क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। उन्होंने माइकल वॉस की जगह ली, जो चार साल तक अध्यक्ष रहे। टिंबावाला 35 साल के हैं और अभी भी एक सक्रिय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में यूएसए के लिए खेला था। उन्होंने 2023 माइनर लीग टी20 लैशिंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे । टिंबावाला को नासिर जमाली, रितेश कडू, बैरिंगटन बार्टले और सनी सोहल के टीम का प्रमुख बनाया गया है।

टी20 विश्व कप से पहले बनाया गया था सेलेक्टर

रवि टिंबावाला को टी20 विश्व कप से पहले चयनकर्ता पद की जिम्मेदारी दी गई थी। जब चयन समिति के सामने चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, जब  कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, उन्मुक्त चंद और एंड्रीज गौस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ-साथ गैनन और हैमिल्टन जैसे अमेरिकी प्रवासियों को बाहर करने से चयन करना मुश्किल हो गया था।

अन्य चयनकर्ता भी खेल चुके हैं मैच

इसी तरह, 34 वर्षीय नासिर जमाली ने भी आखिरी बार 2015 में यूएसए के लिए खेला था, लेकिन वे MiLC सर्किट में सक्रिय हैं, हाल ही में 2023 में डलास मस्टैंग्स के साथ मैच खेले थे। हालांकि, इस चयन समिति भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले क्रिकेटर उन्मुक्त चंद को अमेरिका के क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप के लिए जगह नहीं दी थी। जिसके बाद चंद काफी निराश थे।

यह भी पढ़ें: सितम्बर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 ODI और 2 टेस्ट खेलेगा भारत, शेड्यूल का हुआ ऐलान, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा