Indian Cricketer

Indian Cricketer: भारत में कई सारे ऐसे क्रिकेटर (Indian Cricketer) हैं, जो टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह तो बना लेते हैं। लेकिन इसके बाद मिलने वाले सुपरस्टार के तमगे और स्टारडम को पचा नहीं पाते हैं और कई बार वें गलत आदतों के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं। ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) के साथ हुआ है, जिसे कम उम्र में स्टारडम और पैसे मिलने के बाद वो खुद को संभाल नहीं पाया है।

Indian Cricketer Prithvi Shaw नहीं कर पा रहे हैं टैलेंट के साथ न्याय

Prithvi Shaw

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक समय टीम इंडिया का भविष्य का बताए जा रहे थे। इसके साथ ही उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ तुलना होती है और इन तीनों खिलाड़ियों का मिस्कर बताया जाता है। लेकिन शॉ अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं।

पार्टी के चक्कर में खराब कर लिया अपना करियर

पृथ्वी शॉ ने अपना क्रिकेट करियर खुद की खराब कर लिया है। करियर के शुरुआती दिनों में शोहरत मिलते ही शॉ ने पार्टी, नाइट क्लब में मस्ती करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपना फिटनेस भी खराब कर लिया है। अब उन्हें टीम इंडिया तो क्या यही हाल रहा तो रणजी टीम से भी बाहर कर दिए जाएंगे। अगर उन्होंने अपने फिटनेस पर कम नहीं किया और अपनी आदतें नहीं सुधारी तो इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिलेगा।

वापसी के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

पृथ्वी शॉ  को टीम इंडिया में वापीस के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। शॉ के कई सारे साथी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। जबकि शॉ ने इन खिलाड़ियों के पहले टीम इंडिया में मौका मिला था। हालांकि, शॉ को अब वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और फिटनेस पर काम करना होगा। इसके साथ ही उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए रन बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, अक्षर-कुलदीप, गिल-राहुल की छुट्टी

Advertisment
Advertisment